"मैं जिंदा हूं, मेरे अधिकार वापस दो", खुद को जिंदा साबित करने के लिए भटक रहा गरीब किसान

छत्तीसगढ़ के एक गरीब किसान की कहानी सामने आई है, जो अपने जिंदा होने का सबूत देने के लिए दर-दर भटक रहा है. इस किसान का नाम रामप्रसाद यादव है, और वह लंबे समय से अधिकारियों के पास दस्तक दे रहा है, क्योंकि उसे मृत घोषित कर दिया गया है, जबकि वह जिंदा है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम दुबचेरा निवासी रामप्रसाद यादव को राजस्व रिकार्ड में मृत घोषित किया गया है, जिससे वह 2021 से अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं. प्रशासन की गलती को ठीक करने में हो रही देरी ने रामप्रसाद की जीवन में मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. इस समस्या को सुलझाने के लिए रामप्रसाद के छोटे बेटे ने कलेक्टर से मिलकर आवेदन दिया.

कलेक्टर के आदेश पर अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने त्रुटि को सही करने के लिए एसडीएम को कॉल किया और किसान की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इंडिया डेली ने पीड़ित किसान की पीड़ा को प्रमुखता से उठाया है. अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में जल्द समाधान कैसे करता है और रामप्रसाद को अपने अधिकार मिलते हैं या नहीं.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो