गोली मार दूंगा....चंद्रशेखर रावण को मिली जान से मारने की धमकी, ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Chandrashekhar Azad: आजाद समाज पार्टी के संस्थापक भीम आर्मी चंद्रशेखर के खिलाफ एक और गोली मारने का एक ऑडियो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Chandrashekhar Azad: आजाद समाज पार्टी के संस्थापक भीम आर्मी चंद्रशेखर के खिलाफ एक और गोली मारने का एक ऑडियो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस ऑडियो को सुनकर उत्तर प्रदेश के पुलिस एक हैरान हो गई है. चंद्रशेखर आजाद और पार्टी के कार्यकर्तोओं ने सहारनपुर पुलिस लाइन पहुंचकर सहारनपुर SSP को ज्ञापन देते हुए धमकी देने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. साथ ही साथ चंद्रशेखर आजाद समेत समाज को गाली देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.

वहीं इस ऑडियो की बात करें तो ऑडियों में काफी गाली गलौज की जा रही है. इसके अलावा चंद्रशेखर रावण को गोली मारने की धमकी देने वाला युवक चंद्रशेखर पर हमला करने वाला रिश्तेदार है. बीते साल चंद्रशेखर आजाद को सोशल मीडिया के फेसबुक में जान से मारने की धमकी मिली थी और साथ ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाला आरोपी को अमेठी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं  ने मीडिया से कही ये बात चंद्रशेखर आजाद के पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देखिए हमारे चंद्रशेखर आजाद जी बीते 2 अप्रैल को जान से मारने की धमकी मिली थी जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस बीच चंद्रशेखर आजाद के कार्यकर्ता ने आगे कहा कि वो अपने आप को रिश्तेदार बता रहा है और कह रहा है पहले तो वो बच गया लेकिन इस बार नहीं बचेगा मै गोली मारुगा. 

calender
04 April 2024, 03:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो