राजस्थान: महाविद्यालय की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन

हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत मिनी सचिवालय में एबीवीपी की ओर से कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके बाद महाविद्यालय से जुड़ी अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर झालावाड़ उपखंड अधिकारी को अवगत कराया।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

संवाददाता: बलबहादुर सिंह,(झालावाड़,राजस्थान)

झालावाड़। हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत मिनी सचिवालय में एबीवीपी की ओर से कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके बाद महाविद्यालय से जुड़ी अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर झालावाड़ उपखंड अधिकारी को अवगत कराया।

नगरमंत्री राज सिंह नाथावत ने बताया कि लंबे समय से कालेज में कई समस्याएं चल रही है लेकिन समय पर समाधान नहीं हो रहा है। इसको लेकर विद्यार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाथावत ने बताया कि महाविद्यालय में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का काम जल्द पूरा किया जाए। महाविद्यालय में रिक्त पड़े प्रोफेसरों के पद को जल्दी नियुक्त किया जाए। जिन प्रोफेसरों के स्थानांतरण किए जा चुके हैं उन्हें जल्द रोका जाए। महाविद्यालय में चित्रकला एवं गृह विज्ञान विषय शुरू किया जाए।

भूगोल विषय की सीटें बढ़ाई जाए। विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति जल्द से जल्द मिले। छात्रों के परिणाम में जल्दी सुधार कर जारी किया जाए। जल्दी इन मांगों को यदि पूरा नहीं किया जाता है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन तथा भूख हड़ताल करेगी।

प्रदर्शन करने वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष रवि मेघवाल, महासचिव राहुल फागण, संयुक्त सचिव निशा वर्मा, किरण वर्मा, चेतना कुमारी, दीपांशा झाला, भूमिका झाला, पूर्व महासचिव रामेश्वर सिंह चौहान, नगर सह मंत्री निखिल गुर्जर, ललित नागर, कुशाल सुमन, धर्मराज वर्मा, देवेंद्र सिंह हाडा, अनुराग सिंह पंवार, अनिल शर्मा, लखन दांगी, रविंद्र मीणा, देवेंद्र शर्मा, ललित गुर्जर, बद्री तंवर, मनोज शर्मा, शुभम झाला, पवन मीणा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

calender
22 September 2022, 05:48 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो