Faridabad: बारिश के मौसम में कई जगहों पर पानी भर जाने की वजह से लोगों को समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है. वहीं कुछ लोगों के लिए यह जानलेवा भी बन जा रहा है. हाल ही में हरियाणा के फरीदाबाद में एक ऐसी ही घटना सामने आई है. हरियाणा पुलिस ने बताया कि भारी बारिश के बीच शुक्रवार को दो निजी बैंक कर्मचारियों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक दोनों कर्मचारी पुराने फरीदाबाद रेलवे अंडर पास में फंस गए. दोनों कर्मचारी अपनी एसयूवी में से इस अंडरपास से निकलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन नाकाम होने के बाद जान से हाथ धो बैठे.
48 वर्षीय पुण्याश्रय शर्मा और 26 वर्षीय विराज द्विवेदी गुरुग्राम से ग्रेटर फरीदाबाद में अपने घर लौट रहे थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक पुण्याश्रय शर्मा एचडीएफसी बैंक की ब्रांच के प्रबंधक थे और विराज द्विवेदी गुरुग्राम सेक्टर 31 में उसी बैंक में कैशियर थे. शुक्रवार को भारी बारिश की वजह से पुराने फरीदाबाद रेलवे अंडरपास में पानी भर गया था और कारों को वहां न जाने की चेतावनी दी गई थी. हालांकि, दोनों यह अनुमान लगाने में नाकाम रहे कि पानी का स्तर कितना ज्यादा था.
एसयूवी के पानी में डूबने के बाद, दोनों लोगों ने गाड़ी से बचने और सुरक्षित रूप से तैरने की कोशिश की, लेकिन इसके बजाय वो डूब गए. पुलिस अफसरों ने कहा कि किसी ने उन्हें जानकारी दी कि एक एसयूवी वहां फंसी हुई है, जिसके बाद एक टीम अंडरपास पहुंची. रिपोर्ट के मुताबिक पूयश्रय शर्मा की लाश शव वाहन से बाहर निकाली हुई थी. वहीं विराज द्विवेदी की लाश शनिवार को सुबह 4 बजे एक लंबी तलाशी मुहिम के बाद मिली.
खबरों के मुताबिक रात करीब 11:50 बजे, एक्सयूवी 700 सभी चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए अंडरपास में घुस गई और अंडरपास में भरे पानी में फंस गई, जिसके बाद पानी गाड़ी में घुस गया. पुलिस ने बताया कि राहगीरों ने कार में फंसे दोनों लोगों की मदद करने की कोशिश की और काफी प्रयासों के बाद उन्हें बाहर निकालने में कामयाब रहे, लेकिन विराज की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि शर्मा को बादशाह खान सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. First Updated : Saturday, 14 September 2024