श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण पर बड़ा एक्शन, घर में चल रहा बुलडोजर
नोएडा में एक महिला के साथ अभद्रता करने वाले नेता श्रीकांत त्यागी के आवास में हुए अवैध निर्माण पर प्राधिकरण सोमवार को बड़ी कार्रवाई जारी है। त्यागी के अवैध निर्माण पर हथौड़े चल रहे हैं। कॉमन एरिया और पार्किंग में किए गए अवैध निर्माण को ढहाया जा रहा है और बुलडोजर चलाए जा रहे
नोएडा में एक महिला के साथ अभद्रता करने वाले नेता श्रीकांत त्यागी #Shreekant tyagi के आवास में हुए अवैध निर्माण पर प्राधिकरण सोमवार को बड़ी कार्रवाई जारी है। त्यागी के अवैध निर्माण पर हथौड़े चल रहे हैं। कॉमन एरिया और पार्किंग में किए गए अवैध निर्माण को ढहाया जा रहा है और बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। नोएडा अथॉरिटी के बुलडोजर नोएडा की ओमैक्स सोसायटी में दाखिल हो चुके हैं। अथॉरिटी के लोग फावड़ा हथौड़े लेकर अवैध निर्माण पर अपनी कार्रवाई शुरु कर चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी की उत्तराखंड में तेजी से तलाश जारी है। उसके उत्तराखंड में छिपे होने की खबर है। उसकी आखिरी लोकेशन ऋषिकेश में पाई गई है।
सूत्रों के अनुसार रविवार को श्रीकांत की आखिरी लोकेशन ऋषिकेश में बताई जा रही है। कई बार उसका मोबाइल स्विच ऑफ-ऑन हुआ और वो बार बार अपना लोकेशन बदल रहा है। सूत्रों के अनुसार श्रीकांत हरिद्वार में एक स्थान पर CCTV कैमरें में भी कैद हुआ है। नोएडा पुलिस की 7 टीमें श्रीकांत त्यागी की तलाश में ऋषिकेश और हरिद्वार के आसपास मौजूद हैं। पुलिस कमिशनर आलोक सिंह बताया कि आरोपी नेता की संपत्ति भी जब्त की जा रही है। इसके अलावा नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में बवाल के बाद थाना फेस टू के प्रभारी सुजीत उपाध्याय सस्पेंड कर दिए गए हैं। उनकी जगह परमहंस तिवारी भेजे गए हैं।
दूसरी ओर रविवार शाम को करीब 15 लोग सोसाइटी में जबरन घुस गए। उन पर आरोप है कि उन्होंने पीड़ित परिवार को धमकी दी। इसके बाद सांसद महेश शर्मा मौके पर पहुंचे और सख्त कार्रवाई की मांग की। बीजेपी सांसद ने कहा कि ये बड़ी शर्मिंदगी की बात है कि हमारी सरकार है उसके बावजूद अब तक कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की शिकायत मैं खुद CM योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्रालय से शिकायत करुंगा। सांसद ने कहा कि गुंडो की हिम्मत कैसें हुई अंदर आने की।