'मुरादाबाद: अवैध संबंध और 26 बीघा जमीन की बिक्री, फिर महिला ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम!,
मुरादाबाद में 25 साल पुराने अवैध रिश्ते का सच ऐसा निकला कि सबके रौंगटे खड़े हो गए. महिला की ब्लैकमेलिंग से परेशान एक शख्स ने पहले अपनी 26 बीघा जमीन बेची और फिर जब बात नहीं संभली, तो उसने एक खौफनाक कदम उठा लिया. यह कहानी रिश्तों के टूटते भरोसे और समाज को झकझोरने वाली सच्चाई को सामने लाती है. पूरा सच जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर!
Moradabad: मुरादाबाद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 25 साल पुराने अवैध संबंध ने रिश्तों को कलंकित कर दिया. इस रिश्ते के चलते एक शख्स को अपनी 26 बीघा जमीन बेचनी पड़ी. हालांकि, महिला की ब्लैकमेलिंग थमी नहीं और आखिरकार शख्स ने ऐसा कदम उठा लिया, जिसने सबको सन्न कर दिया.
25 साल का रिश्ता बना मौत की वजह
एसपी ग्रामीण संदीप मीणा के अनुसार, आरोपी मुमतियाज और महिला के बीच पिछले 20-25 साल से अवैध संबंध थे. महिला इन संबंधों के आधार पर उसे ब्लैकमेल कर रही थी. परेशान मुमतियाज ने महिला को दवाई लेने के बहाने बुलाया और बात करने के लिए दरगाह चलने को कहा. रास्ते में उसने महिला को खेत में ले जाकर अपने पास रखी छुरी से उसकी हत्या कर दी.
26 बीघा जमीन का सौदा भी नहीं बना समाधान
महिला के बढ़ते दबाव के चलते मुमतियाज ने अपनी 26 बीघा जमीन बेच दी. इसके बावजूद ब्लैकमेलिंग का दौर खत्म नहीं हुआ. आर्थिक और मानसिक तनाव से जूझते हुए उसने खौफनाक फैसला लिया और इस रिश्ते को खून से खत्म कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस इस मामले की तह तक जाने और अन्य संभावित पहलुओं की जांच कर रही है.
समाज को करना होगा चिंतन
यह घटना समाज के लिए एक गंभीर सोच का विषय है. ऐसे अवैध संबंध और ब्लैकमेलिंग न केवल व्यक्तिगत जिंदगी तबाह करते हैं, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे मामलों से बचने के लिए समाज को रिश्तों के प्रति अपनी सोच में बदलाव लाने की जरूरत है. मुरादाबाद की यह घटना एक चेतावनी है कि अवैध संबंध और ब्लैकमेलिंग किस हद तक खतरनाक साबित हो सकते हैं. यह सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि रिश्तों की बर्बादी की एक दर्दनाक कहानी है, जो हमें रिश्तों की गरिमा और मर्यादा बनाए रखने का सबक देती है.