Sharad Pawar: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच हलचल तेज हो गई है. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच सियासी खींचतान देखने को मिल रही है. इस बीच चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. केंद्र ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP-एसपी) के प्रमुख शरद पवार को Z प्लस सिक्योरिटी प्रदान की है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) से पवार को यह सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस काम के लिए सीआरपीएफ के 55 सशस्त्र कर्मियों की एक टीम को नियुक्त किया गया है. केंद्रीय एजेंसियों द्वारा खतरे के आकलन की समीक्षा करने के बाद शरद पवार को Z प्लस सिक्योरिटी प्रदान करने की सिफारिश की गई थी. सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार ने उन्हें वीआईपी सुरक्षा प्रदान करने का फैसला लिया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा की येलो बुक के मुताबिक शरद पवार को जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है. उनके चारों तरफ कड़ा सुरक्षा का पहरा होगा. वही उनकी सुरक्षा में 58 कमांडो तैनात रहेंगे. बता दें कि सुरक्षा मामलों की येलो बुक के अनुसार Z प्लस कैटेगरी की सुरक्षा में 10 आर्म्ड स्टैटिक गॉर्ड, 6 पीएसओ एक समय में राउंड द क्लॉक, 24 जवान 2 एस्कॉर्ट में राउंड द क्लॉक, 5 वाचर्स 2 शिफ्ट में रहते हैं.
एक इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर इंचार्ज के तौर पर तैनात रहता है. वीआईपी के घर में आने-जाने वाले लोगों के लिए 6 फ्रीस्किंग और स्क्रीनिंग करने वाले तैनात रहते हैं. साथ ही राउंड द क्लॉक ट्रेंड 6 ड्राइवर होते हैं.
1-Z कैटेगरी की सुरक्षा
जेड कैटेगरी की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात होते हैं. आर्म्ड फोर्स के 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड वीआईपी के घर पर रहते हैं. 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, 12 तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के कमांडो, 2 वॉचर्स शिफ्ट में और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद रहते हैं.
2-Y+ कैटेगरी की सुरक्षा
वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा में आर्म्ड पुलिस के 11 कमांडो तैनात होते हैं जिसमें पुलिस के 58 स्टैटिक जवान वीआईपी की सुरक्षा के लिए उनके घर और आसपास रहते हैं. साथ ही 6 पीएसओ तीन शिफ्ट में सुरक्षा करते हैं.
3-Y कैटेगरी की सुरक्षा
वाई कैटेगरी की सुरक्षा कम खतरे वाले लोगों को दी जाती है. इसमें कुल 8 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं. इसमें जिस वीआईपी को सुरक्षा दी जाती है उसमें पांच आर्म्ड स्टैटिक गार्ड उसके घर पर लगाए जाते हैं साथ ही तीन शिफ्ट में तीन पीएसओ सुरक्षा प्रदान करते हैं.
First Updated : Wednesday, 21 August 2024