हरदोई में 70 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने एक साथ थाने में लगाई हाजिरी, पुलिस का दावा अपराध पर लगेगी लगाम

उत्तर प्रदेश के हरदोई में 70 हिस्ट्रीशीटर के बदमाशों ने थाने में आकर हाजिरी लगाई। वही साथ ही पुलिस ने आरोपियों को तख्ती पकड़कर अपराधों से दूर रहने की हिदायत दी है। जानकारी के लिए दें , की पुलिस ने आजकल बढ़ने वाले अपराधों को रोकने के लिए नया तरीका निकाला है जिसमें आरोपियों को हर महीने की आखरी तारीख में हाजिरी लगानी होगी।

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

उत्तर प्रदेश के हरदोई में 70 हिस्ट्रीशीटर के बदमाशों ने थाने में आकर हाजिरी लगाई। वही साथ ही पुलिस ने आरोपियों को तख्ती पकड़कर अपराधों से दूर रहने की हिदायत दी है। जानकारी के लिए दें , की पुलिस ने आजकल बढ़ने वाले अपराधों को रोकने के लिए नया तरीका निकाला है जिसमें आरोपियों को हर महीने की आखरी तारीख में हाजिरी लगानी होगी। जिसके चलते सभी आरोपी संडीला कोतवाली में हाजिरी लगाने पहुंचे हैं। जिसके साथ ही कोतवाली में प्रभारी ने सभी को अपराध से दूर रहने की नसीहत दी है।

दरअसल, अपराध पर अंकुश लगाने के लिए संडीला कोतवाली पुलिस ने एक फरमान सुनाया है। इसमें कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर अपराधी हर महीने की आखिरी तारीख को थाने मे पहुंचकर अपनी हाजिरी लगाएंगे। इससे पुलिस सभी अपराधियों पर अपनी नज़र बनाये रखेंगी वही साथ ही यह बताया जा रहा है की हर महीने इस तरह हाज़िरी लगाने से अपराधियों का मनोबल अब अपराध करने के लिए टूटता नज़र आ रहा है और वह जीवन की सही राह पर चलने के लिए अपना कदम बड़ा रहें हैं।

क्षेत्राधिकारी अंकित मिश्रा ने बताया की अपराध रोकथाम के लिए लगभग 70 हिस्ट्रीशीटर की हाजिरी लगाई गई है। ये हिस्ट्रीशीटर खुद अपराध न करें और किसी अपराध होने की आशंका होने पर थाने पर तत्काल सूचना देंगे. इसकी इन सभी अपराधियों को  सख्त हिदायत दी गई है।

इस पूरी प्रक्रिया को महीने की आखरी तारीख में किया जाता है जिसमें सभी अपराधी समय से अपनी हाजिरी लगाने आते हैं। वही इस दौरान कोई अपराधी हिस्ट्रीशीट अपनी हाजिरी नहीं लगाते। उनको सक्रिय मानते हुए थाना प्रभावी क़ानूनी कार्यवाही करते हैं।

अभी पुलिस का दावा है कि पुलिस के इस प्रयास से अपराधों पर लगाम लगेगी हालांकि हरदोई पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के लिए तमाम तरह के ऑपरेशन और तमाम तरह के प्रयास कर रही है लेकिन अपराधी आए दिन पुलिस के इकबाल को चुनौती देते नजर आ रहे हैं।

calender
01 February 2023, 04:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो