हरदोई में जमीन विवाद को लेकर महिलाएं हाथों में कुल्हाड़ी लेकर एक दूसरे से उलझी

त्तर प्रदेश के हरदोई में के थाना मल्लावां क्षेत्र के एक गांव का बताया गया है जिसमें महिलाओं की लड़ाई का एक वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि महिलाएं वीडियो में कुल्हाड़ी व धारदार हाथियार लिए हुए है। लड़ाई के दौरान महिलाए घूंघट डाली नजर आ रही है

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में के थाना मल्लावां क्षेत्र के एक गांव का बताया गया है जिसमें महिलाओं की लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि महिलाएं वीडियो में कुल्हाड़ी व धारदार हाथियार लिए हुए है। लड़ाई के दौरान महिलाए घूंघट डाली नजर आ रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामला यह था कि जमीनी विवाद को लेकर महिलाओं ने किया जमकर विवाद।

जहां पर एक पक्ष मकान निर्माण कार्य करवा रहा था तो दूसरा पक्ष भी निर्माण कार्य करवाने की जुगत में जुटा हुआ था। तभी निर्माण कार्य को लेकर दोनों पक्षों में संघर्ष हो गया। बताया गया है कि जिस जगह पर निर्माण कार्य किया जा है वह भूमि दोनों पक्षों को अलग अलग पट्टा कर दी गई है। जिसके हिसाब से दोनों पक्ष अपनी अपनी भूमि के मालिक हैं। फिर भी किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में टकराव की नौबत बन गई।

मौके पर महिलाओं के हाथों में धारदार हथियारों को देखा गया पर लड़ाई के दौरान भी संस्कारों का महिलाओं ने पूरा ध्यान रखा है पल्लू व घूँघट नहीं हटने दिया, क्योंकि पुरूष भी मौके पर मौजूद थे लेकिन वह इस युद्ध से दूरी बनाए रहे। फिलहाल पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। वहीं मामले की पूरी पड़ताल के लिए पुलिस जुटी हुई है।

इसे भी पढ़े............

नोएडा में अतिक्रमण ढहाने से नाराज ग्रामीणों ने किया पुलिस की गाड़ी में पथराव, 4 लोग गिरफ्तार

calender
30 December 2022, 03:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो