'गाड़ी तेरा भाई...' , मुंबई में नशेड़ी यात्री ने पकड़ा बस का स्टेयरिंग, 10 कुचले, 3 की मौत
Mumbai News: मुंबई में एक चलती बस का नशे में धुत यात्री द्वारा स्टेयरिंग पकड़ने से 10 लोगों के चपेट में आने का मामला सामने आया है. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग घंबहिर ररोप से घायल हो गए हैं. यह घटना तब घटी जब बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन की एक इलेक्ट्रिक बस सायन में रानी लक्ष्मीबाई चौक की ओर जा रही थी.
Mumbai News: मुंबई से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नशे में धुत यात्री द्वारा चलती बस का स्टेयरिंग पकड़ने के बाद बस का संतुलन बिगड़ने से 10 लोग इसकी चपेट में आ गए. इसमें से 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस की मदद से घायल लोगों को इलाज के लिए केईएम अस्पताल ले जाया गया.
यह घटना तब घटी जब बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (BEST) की एक इलेक्ट्रिक बस सायन में रानी लक्ष्मीबाई चौक की ओर जा रही थी. इस दौरान शराब के नशे में धुत एक यात्री का बस ड्राइवर से झगड़ा हो गया. जब बस लालबाग में स्थित गणेश टॉकीज के पास पहुंची तो उसने अचानक स्टीयरिंग पकड़ ली, जिससे ड्राइवर के नियंत्रण से बस बाहर हो गई. घटना की जानकारी एक अधिकारी ने दी है.
घटना पर क्या बोला ड्राइवर?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना का जिक्र करते हुए ड्राइवर ने बताया कि बस का संतुलन बिगड़ने से 2 मोटर और एक कार और कई पैदल यात्री इसकी चपेट में आ गए. वहीं हादसे में प्रभावित लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. उधर घटना के बाद लोगों में आक्रोश है.
MUMBAI | A bus has hit several vehicles in the busy Lalbagh area of Mumbai. It is reported that 9 people were seriously injured in this accident. After bus number 66 of BEST reached Lalbagh, a drunk passenger traveling in the bus started fighting with the driver. After that,… pic.twitter.com/XaZBNkYTUI
— ℝ𝕒𝕛 𝕄𝕒𝕛𝕚 (@Rajmajiofficial) September 2, 2024
पुलिस ने शराबी को किया गिरफ्तार
इस हादसे की सूचना फौरन स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों का इलाज किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने शराबी सिरफिरे को भी गिरफ्तार करके कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कई लोगों ने हादसे को अपनी आंखों से देखा. पुलिस सबके बयान दर्ज कर रही है.