Mumbai News: मुंबई से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नशे में धुत यात्री द्वारा चलती बस का स्टेयरिंग पकड़ने के बाद बस का संतुलन बिगड़ने से 10 लोग इसकी चपेट में आ गए. इसमें से 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस की मदद से घायल लोगों को इलाज के लिए केईएम अस्पताल ले जाया गया.
यह घटना तब घटी जब बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (BEST) की एक इलेक्ट्रिक बस सायन में रानी लक्ष्मीबाई चौक की ओर जा रही थी. इस दौरान शराब के नशे में धुत एक यात्री का बस ड्राइवर से झगड़ा हो गया. जब बस लालबाग में स्थित गणेश टॉकीज के पास पहुंची तो उसने अचानक स्टीयरिंग पकड़ ली, जिससे ड्राइवर के नियंत्रण से बस बाहर हो गई. घटना की जानकारी एक अधिकारी ने दी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना का जिक्र करते हुए ड्राइवर ने बताया कि बस का संतुलन बिगड़ने से 2 मोटर और एक कार और कई पैदल यात्री इसकी चपेट में आ गए. वहीं हादसे में प्रभावित लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. उधर घटना के बाद लोगों में आक्रोश है.
इस हादसे की सूचना फौरन स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों का इलाज किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने शराबी सिरफिरे को भी गिरफ्तार करके कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कई लोगों ने हादसे को अपनी आंखों से देखा. पुलिस सबके बयान दर्ज कर रही है. First Updated : Monday, 02 September 2024