पुणे में शख्स ने बीच सड़क पर रोकी BMW, किया पेशाब...वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस

पुणे में एक ट्रैफिक जंक्शन पर बीएमडब्ल्यू से उतरकर पेशाब करने वाले एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो सामने आने के बाद पुणे पुलिस ने एक्शन लिया है और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. आरोपियों की पहचान भाग्येश ओसवाल और गौरव आहूजा के रूप में हुई है. गौरव अभी फरार चल रहा है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पुणे में एक ट्रैफिक जंक्शन पर बीएमडब्ल्यू से उतरकर पेशाब करने वाले एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. यह घटना येरवडा के शास्त्रीनगर क्षेत्र में घटी, जिसका वीडियो एक राहगीर ने रिकॉर्ड किया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो क्लिप में एक व्यक्ति को लग्जरी कार की अगली सीट पर बैठे देखा जा सकता है, जबकि उसका सहयोगी एक ट्रैफिक जंक्शन पर पेशाब कर रहा है, फिर गाड़ी संभालता है और उसकी हरकत का वीडियो बना रहे व्यक्ति को देखकर मुस्कुराता हुआ तेजी से भाग जाता है.

पुलिस ने बताया कि गाड़ी के अंदर बैठे व्यक्ति की पहचान भाग्येश ओसवाल के रूप में हुई है और पेशाब करने वाले का नाम गौरव आहूजा है. उन्हें यह भी संदेह है कि घटना के समय दोनों व्यक्ति नशे में थे.

नशे में थे आरोपी

यरवदा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि ओसवाल को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है, क्योंकि हमारा मानना ​​है कि वे लोग उस समय नशे में थे. आहूजा फरार है और स्थानीय पुलिस तथा अपराध शाखा की टीमें उसे पकड़ने के प्रयास कर रही हैं. 

अधिकारी ने बताया कि वीडियो के बारे में पुलिस को सूचित किए जाने के बाद भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत सार्वजनिक उपद्रव, तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने, सार्वजनिक सड़कों पर खतरा पैदा करने और अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया है. 

calender
09 March 2025, 11:00 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag