सहारनपुर के अंबेडकर स्टेडियम में हुई बालिका कबड्डी प्रतियोगिता, खाने की व्यवस्था का वीडियो हुआ वायरल

पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर में खेल निदेशालय लखनऊ के तत्वधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय रेलवे रोड निकट अंबेडकर स्टेडियम में सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

calender

संवाददाता- विशाल कश्यप

पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर में खेल निदेशालय लखनऊ के तत्वधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय रेलवे रोड निकट अंबेडकर स्टेडियम में सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें खेल प्रतियोगिता में करीब 200 बच्चे पहुंचे हुए थे। स्टेडियम में खाने की व्यवस्था का वीडियो बडी तेजी से वायरल हुआ।

 

जिसका उद्घाटन विधायक राजीव गुंबर द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया, इस प्रतियोगिता में अनियमितताओं के चलते खिलाड़ियों को कच्चे चावल खाने पड़े तो वहीं दूसरी ओर खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के साथ अनदेखी करते हुए आयोजकों द्वारा खिलाड़ियों का खाना टॉयलेट में रखा गया। जिसका वीडियो देखकर आप सब हैरान रह जाएंगे। जहां पर बच्चे टॉयलेट के पास से ही खाना लेते नजर आए तथा टॉयलेट में रखी पुरिया, चावल, पूरी बनाने का तेल आदि को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे खेल विभाग द्वारा खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के साथ खुलकर खिलवाड़ किया जा रहा है। 

टॉयलेट की बदबू ने वहां पर लोगों का हाल बेहाल कर रखा था परंतु भूखे होने के कारण खिलाड़ियों को यह खाना मजबूरी में खाना पड़ रहा था और बाद में खाना बनाने वाले उसी कढ़ाई के तेल को लेकर भट्टी पर चढ़ा कर खाना बनाते नजर है और बच्चे लाइन लगाकर भोजन मिलने का इंतजार करते दिखे खिलाड़ियों ने दबी जबान में कहा कि मजबूरी के कारण हमें यह टॉयलेट में रखा खाना खाना पड़ रहा है। परंतु खेल विभाग द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है,  क्रीड़ा अधिकारी निलंबित। First Updated : Tuesday, 20 September 2022