सिद्धार्थनगर महोत्सव के कार्यक्रम सीएम योगी ने कहा कि- इस मिट्टी के लाल जिनका पूरा जीवन सेवा समर्पण

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में 5 दिन से चल रहे सिद्धार्थनगर महोत्सव व सांसद खेल महाकुंभ के समापन कार्यक्रम में आज सीएम योगी आदित्यनाथ पहुचे। जंहा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंच से बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में 5 दिन से चल रहे सिद्धार्थनगर महोत्सव व सांसद खेल महाकुंभ के समापन कार्यक्रम में आज सीएम योगी आदित्यनाथ पहुचे। जंहा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंच से बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह जनपद 1988 में बना लेकिन विकास की राह में बहुत पीछे छूट गया था। सिद्धार्थनगर विकास से कोशो दूग था पर मुझे प्रसन्नता है कि उत्तर प्रदेश के अंदर वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट वन मेडिकल कालेज बनाने का काम हमने शुरू किया। 

सीएम योगी ने आगे कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट वन मेडिकल कालेज के अंतर्गत इसी जनपद के माटी के लाल जिनका पूरा जीवन राष्ट्रवाद और सेवा के लिए समर्पण है। पंडित माधव प्रसाद त्रिपाठी के नाम यहां पर मेडिकल कालेज बनकर तैयार है और कुछ ही समय बाद यह मेडिकल कॉलेज अपनी उत्तम सुविधाओं के लिए न केवल जनपद सिद्धार्थनगर बाल्कि आस-पास के जनपद और देशों के नागरिकों के उत्तम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का एक महत्वपूर्ण केंद्र वित्त बनेगा। 

साथ ही उन्होंने आगे कहा कि आज मुझे प्रसन्नता है जनपद सिद्धार्थनगर से अपनी पुरातन पहचान से आज फिर एक बार वैश्वविक  स्थापित किया। इसी का परिणाम है कि आज यंहा का 17,18 साल नौजवान सिद्धार्थनगर महोत्सव का लोगो बनाया है। इससे पता चलता है कि यंहा प्रतिभा है उसे केवल प्लेटफार्म की जरूरत थी। आज मुझे उसका सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर सांसद जगदम्बिका पाल, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

calender
01 February 2023, 08:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो