साल 2022 में BSF नो तोड़ी दुश्मन की कमर, 22 ड्रोन किए तबाह और 23 पाकिस्तानी दबोचे
यह साल 2022 में बीएसएफ की पंजाब फ्रंटियर के जवानों ने सावधान और मुस्तैदी से पाकिस्तानी मंसूबों पर पानी फेरा। यही कारण है कि साल 2022 में 22 ड्रोन को मार गिराने में सफलता हासिल की है। व
साल 2022 में बीएसएफ की पंजाब फ्रंटियर के जवानों ने सावधानी और मुस्तैदी से पाकिस्तानी मंसूबों पर पानी फेरा। यही कारण है कि साल 2022 में 22 ड्रोन को मार गिराने में सफलता हासिल की है। वही 316.988 किलोग्राम हेरोइन, 67 हथियार, 850 कारतूस दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया औस 23 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा। वहीं मानवीय द्दष्टिकोण का परिचय देते हुए बीएसएफ ने नौ पाकिस्तानी नागरिकों को पाकिस्तान रेंजर्स को सौपा भी है। यह अनजाने में अतंरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में एडमिशन ले लिया था।
... 850 rounds, killed 2 Pakistan intruders and apprehended 23 Pakistan Nationals in different incidents. Displaying a humanitarian approach BSF has handed over 9 Pak Nationals to Pakistan Rangers, who had inadvertently crossed the IB: BSF (2/2)
— ANI (@ANI) December 31, 2022
सीमा सुरक्षा बल राइफल फायरिंग या जैमिंग तकनीक से पाकिस्तान ड्रोन को मार गिराने वाली ट्रीम को एक लाख रुपये की नकद राशि दे सम्मानित कर रही है। इससे पहले जालंधर स्थित BSF की पंजाब फ्रंटियर ने ड्रोन व नशा-हथियारों के तस्करों के बारे में जानकारी देने वालों को इनाम देने की घोषणा की थी। साल 2022 में सरहद पार 22 ड्रोन को मार गिराने में बीएसएफ ने सफलता हासिल की। इसमें कई विदेशों के बनाएं हुए ड्रोन भी थे साथ ही उन्होने हथियारों और नशा की तश्करी को पकड़े है।
आंकड़ो के अनुसार बताया जा रहा है कि 2020 और साल 2021 केवल एक -एक ड्रोन को मार गिराया था। मगर इस बार यह आंकड़ा 22 तक पहुच गया है। आधिकारिक आकड़ो के अनुसार देश के कुछ राज्यों में 2,289 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन देखे जाने की संख्या 2020 में 77 से बढ़कर 2021 में 104 और इस साल 23 दिसंबर तक 311 हो गई है। इनमें से लगभग 75 प्रतिशत ड्रोन पंजाब में देखे गए हैं। पाकिस्तान पंजाब में लगातार नशा और हथियारों की खेप भेजने की फिराक में लगा है। यही वजह है कि यहां ड्रोन की अधिक गतिविधियां देखने को मिलती हैं।
खबरे और भी है..............
पंजाब: पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन को मार गिराने वाली टीमों को BSF ने दिया इनाम