उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गई। इसमें अहम भूमिका धर्मगुरुओं और पुलिस की रही। इससे पहले दो शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में हुए बवाल को लेकर तीसरे शुक्रवार यानी की आज
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गई। इसमें अहम भूमिका धर्मगुरुओं और पुलिस की रही। इससे पहले दो शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में हुए बवाल को लेकर तीसरे शुक्रवार यानी की आज के जुमे की नमाज को अदा कराने के लिए प्रशासन को चुनौती थी। जुमे की नमाज को कानपुर, प्रयागराज, आगरा और लखनऊ समेत कई शहरों में सुबह से ही स्थानीय पुलिस अधिकारियों की नजर संवेदनशील क्षेत्रों पर थी। दोपहर को जुमे की नमाज के लिए मस्जिदों पर जुटे लोगों से पुलिस ने शांति की अपील भी की थी।
बावजूद इसके मस्जिदों के पास एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया। लखनऊ में टीले वाली मस्जिद के बाहर नमाज पढ़ने आए लोगों को गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया गया और शांति की संकेतात्मक अपील की गई। सामाजिक संगठन की तरफ से फूल पाने के बाद नमाज कर नमाजी अपने घर के लिए लौटे। उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने टीले वाली मस्जिद के अलावा शहर के विभिन्न हिस्सों में सक्रियता बनायी रखी। संवेदनशील इलाके सहादतगंज, विकास नगर, इंदिरा नगर, खुर्रम नगर, कैसरबाग, अमीनाबाद, नक्खास, चौक इत्यादि क्षेत्रों में भी पुलिस ने गतिविधि बनाये रखी।