इंदौर: क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 40 कट्टे और पिस्टलों से भरी कार पकड़ी

इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों से भरी कार को पकड़ा है। कार से 40 देशी कट्टे और पिस्टल बरामद किए गए हैं

Janbhawana Times
Janbhawana Times

मध्यप्रदेश। इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों से भरी कार को पकड़ा है। कार से 40 देशी कट्टे और पिस्टल बरामद किए गए हैं। कार हरियाणा पासिंग है। इंदौर पुलिस को लंबे समय से अवैध हथियारों की तस्करी किए जाने की सूचना मिल रही थी और वह इनकी तलाश कर रही थी।

मंगलवार को क्राइम ब्रांच को सूत्रों से खबर मिली कि एक कार में अवैध हथियार ले जाए जा रहे हैं। क्राइम ब्रांच ने उस गाड़ी को घेरा लेकिन कार क्राइम ब्रांच की गाड़ी को टक्कर मारकर आगे निकल गई। पुलिस ने इस आई20 कार पीछा करना शुरू किया और अंततः सनावद में जाकर बदमाशों की कार को पकड़ने में सफल रही।

हालांकि बदमाश क्राइम ब्रांच के अफसरों को धक्का देकर फरार हो गए। संभवतः सभी बदमाश उत्तर प्रदेश से आए थे। बदमाश सिकलीगरों से हथियार लेकर जा रहे थे। यह कार हरियाणा पासिंग है, लेकिन पुलिस को शक है कि बदमाश उत्तर प्रदेश के माफियाओं से जुड़े हो सकते हैं।

calender
01 November 2022, 02:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो