Indore: विकास यात्रा में बोले CM शिवराज सिंह चौहान, 'हमने गंभीर और नर्मदा नदीं को जोड़कर दिखाया'

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को इंदौर में आयोजित विकास यात्रा में कहा कि एक समय जब कांग्रेस की सरकार थी तो उस समय विधानसभा में नर्मदा जी का पानी शिप्रा में डाले जाने की मांग उठाई गई थी, लेकिन उस समय के मुख्यमंत्री ने कहा था कि यह असंभव है। उन्होंने कहा कि जब से मैं मुख्यमंत्री बना तो मैंने इसे संभव करने का प्रयास किया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को इंदौर में आयोजित विकास यात्रा में कहा कि एक समय जब कांग्रेस की सरकार थी तो उस समय विधानसभा में नर्मदा जी का पानी शिप्रा में डाले जाने की मांग उठाई गई थी, लेकिन उस समय के मुख्यमंत्री ने कहा था कि यह असंभव है। उन्होंने कहा कि जब से मैं मुख्यमंत्री बना तो मैंने इसे संभव करने का प्रयास किया है।

विकास यात्रा में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक जमाना था जब कांग्रेस की सरकार थी तो उस समय विधानसभा में ये मांग हुई थी कि नर्मदा जी का पानी शिप्रा में डाला जाए तो उस समय के मुख्यमंत्री ने कह दिया था कि ये असंभव है लेकिन मैं जब मुख्यमंत्री बना तो मैंने इसे संभव करने का प्रयास किया।

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि मैंने संकल्प लिया कि नर्मदा जी को शिप्रा, गंभीर, काली सिंध, पार्वती नदी से जोड़ेंगे और बता दूं कि गंभीर और नर्मदा जुड़ गई हैं और इससे कई गांव में पानी की व्यवस्था हुई है।

calender
13 February 2023, 09:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो