लहसुन सब्जी या मसाला हाईकोर्ट ने किया फैसला, जानें क्या दी परिभाषा

Garlic Spice Or Vegetable: साल 2015 से ये बहस छिड़ी हुई थी कि लहसुन सब्जी है या कोई मसाला है, साल 2015 में कुछ किसान संगठनों के अनुरोध को देखते हुए लहसुन को सब्जी की कैटगरी में डाल दिया गया था. लेकिन बाद में कृषि विभाग ने इसे मसाला कह दिया था. जिसको लेकर ये बहस छिड़ गई, जिसके बाद अब मध्य प्रदेश कोर्ट ने इस का सही जबाव दिया है.

calender

Garlic Spice Or Vegetable: लहसुन न केवल खाने के स्वाद को बढ़ाता है बल्कि हमारे शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाता है इसके साथ कई सारे कई सारी बीमारियों से लड़ने की क्षमता को भी उजागर करता है. लहसुन हर चीज के लिए बेस्ट माना जाता है. हालांकि, कुछ सालों से इसे लेकर एक बहस चली आ रही है कि लहसुन सब्जी है या फिर मसाला. आज मध्य प्रदेश हाइकोर्ट ने इस बहस को खत्म कर दिया और इसका जवाब दे दिया.

मध्य प्रदेश हाइकोर्ट ने  साल 2015 से ये मामला अटका हुआ था कि लहसुन आखिर कोई मसाला है या को सब्जी है. जिसके बाद अब मध्य प्रदेश कोर्ट ने इसका सही फैसला दिया है. आइए जानते हैं कोर्ट ने क्या कहा.

क्या है पूरा मामला

साल 2015 में कुछ किसान संगठनों के अनुरोध को देखते हुए लहसुन को सब्जी की कैटगरी में डाल दिया गया था. लेकिन बाद में कृषि विभाग ने इस आदेश को रद्द करते हुए, लहसुन को फिर से मसाले का दर्जा दे दिया था. कृषि विभाग ने इसके पीछे दलील दी कि कृषि उपज बाजार समिति अधिनियम, 1972 में लहसुन को मसाला बताया गया है. लेकिन किसान संगठनों को ये बात रास नहीं आई और उन्होंने साल 2017 में फिर से इस मामले को रिव्यू पिटिशन कोर्ट में दायर कर दी. अब 9 साल बाद मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने इस पर अपना फैसला सुनाया है.

हाईकोर्ट ने क्या कहा

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने इस फैसले में 2015 वाले फैसले को ही बरकरार रखा और लहसुन को सब्जी करार दिया. यानी अब लहसुन फिर से सब्जी की लिस्ट में आ गया है. जबकि, कृषि विभाग ने इसे मसाले की श्रेणी में रखा था. खैर, अब देखना ये होगा कि क्या कृषि विभाग इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाता है या इसे सब्जी मान कर मामले को शांत कर देता है.


First Updated : Wednesday, 14 August 2024