Indore Pravasi Bharatiya Sammelan 2023: देश के सबसे साफ और स्वच्छ शहर इंदौर में 8, 9 और 10 जनवरी को 17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसकी सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन कोरोना महामारी के चलते चार साल बाद होने जा रहा है, जिससे इस सम्मलेन का महत्व और बढ़ गया है। बता दें कि इससे पहले दिल्ली में 16वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन वर्ष 2021 में हुआ था। जिसके बाद अब इंदौर शहर में होने जा रहा है।
दरअसल, 8 जनवरी से 10 जनवरी तक होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तीन दिवसीय कार्यक्रम में युवा प्रवासी भारतीय दिवस, उद्घाटन दिवस और समापन दिवस के साथ-साथ विषय-आधारित महत्वपूर्ण सत्र शामिल किए गए हैं। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के पहले दिन 8 जनवरी को युवा प्रवासियों से जुड़ने के लिए युवा प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाएगा।
INDORE PRAVASI BHARATIYA SAMMELAN 2023 -
इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मलेन का उद्घाटन हुआ। यह कार्यक्रम 10 जनवरी तक चलेगा।
इंदौर ने जीता दिल -
उद्घाटन सत्र में भारत और इंदौर को लेकर कुछ ऐसी बात कही गईं जिन्होंने दिल जीत लिया।
जानिए क्या बोले मामा -
अपनी चिर-परिचित शैली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कोई भी आईडिया आए तो मामा को याद कर लेना।
छाया रहा सराफा -
केंद्रीय खेल तथा युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा इंदौर आए हो तो सराफा जरूर आना।
खून का रिश्ता -
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम मोदी की कही हुई बात दोहराई कि हमारा तो खून का रिश्ता है। पासपोर्ट के कलर का नहीं।
इंदौर बड़े दिल वाला -
विदेश मंत्री ने कहा इंदौर बड़े दिल वालों का शहर है।
मेहमान नवाजी की मिशाल -
शिवराज सिंह ने कहा इंदौर में होड़ मची है कि मेहमान होटल में नहीं हमारे घरों में ठहरेंगे।
खबरें और भी हैं...