शामली में गैर- मान्यता प्राप्त मदरसों की जाँच शुरु

उत्तर प्रदेश: शामली जनपद में योगी सरकार के निर्देश पर प्रदेश में संचालित किए जा रहे मदरसों के सर्वे किया गया। जिसकी जाँच- पड़ताल की , इसी के चलते शामली जनपद में भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी की पूरी टीम ने तहसील शामली कैराना में सर्वे कर यह अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी इस रिपोर्ट में बताया है की शासन द्वारा निर्धारित 12 बिंदुओं पर जांच की गई थी। जिसमें जाँच में सभी बिन्दुओं की गहराई से निरीक्षण किया गया।

संवाददाता- हिमांशु- शर्मा

उत्तर प्रदेश: शामली जनपद में योगी सरकार के निर्देश पर प्रदेश में संचालित किए जा रहे मदरसों के सर्वे किया गया। जिसकी जाँच- पड़ताल की , इसी के चलते शामली जनपद में भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी की पूरी टीम ने तहसील शामली कैराना में सर्वे कर यह अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी इस रिपोर्ट में बताया है की शासन द्वारा निर्धारित 12 बिंदुओं पर जांच की गई थी। जिसमें जाँच में सभी बिन्दुओं की गहराई से निरीक्षण किया गया।

आपको बता दें की शामली जनपद में 251 मदरसे बिना शासन की अनुमति के संचालित किए जा रहे हैं और जनपद की 3 तहसीलों में 300 मदद से चल रहे हैं जिनमें से मात्र 46 मदरसे ही मान्यता प्राप्त है बाकी के 251 मदरसे अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं।

वहीं शासन के निर्देशों के चलते पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी की टीम सहित तहसील शामली कैराना में सर्वे किया गया । 12 बिंदुओं की गहराई से जाँच के दौरान कई खामियां सामने आई। जिसमें सबसे बड़ी बात यह हैं की जनपद की तीनों तहसील में 251 मदरसे अवैध रूप से संचालित पाए गए हैं। केवल 46 मदरसे ही शासन द्वारा मान्यता प्राप्त है।

वहीं जिला अधिकारी का कहना है इतनी बड़ी संख्या में संचालित मदरसों की रिपोर्ट शासन को भोज दी गई है। शासन के जो भी दिशा-निर्देश प्राप्त होंगे उसी के अनुसार आगे की कार्यवाही होगी।

calender
17 November 2022, 05:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो