बिना छुट्टी लिए 7 महीने से लंदन घूम रही हैं आईपीएस अलंकृता सिंह, सीएम योगी ने की 'छु्ट्टी'

लखनऊ, 28 अप्रैल (एजेसीं)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन ले रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को आईपीएस अफसर अलंकृता सिंह पर योगी सरकार की गाज गिरी है। सीएम योगी ने ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के लिए अलंकृता सिंह को सस्पेंड कर दिया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

लखनऊ, 28 अप्रैल (एजेसीं)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन ले रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को आईपीएस अफसर अलंकृता सिंह पर योगी सरकार की गाज गिरी है। सीएम योगी ने ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के लिए अलंकृता सिंह को सस्पेंड कर दिया है। निलंबन की अवधि के दौरान वह पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से सबद्ध रहेंगी।

2008 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं अलंकृता सिंह

अलंकृता सिंह 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं।वह पिछले साल 20 अक्टूबर से अपने दफ्तर से बिना अधिकृत सूचना के गायब हैं। अलंकृता सिंह एसपी, महिला व बाल सुरक्षा संगठन (1090) के पद पर तैनात थीं। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह दूसरे आईपीएस अधिकारी के निलंबन की कार्रवाई है। इससे पहले अपराध नियंत्रण में नाकाम रहे गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को 31 मार्च को सस्पेंड किया गया था।

शासन की स्वीकृति के बिना ही विदेश घूमने चली गईं थी आईपीएस अलंकृता सिंह

यूपी सरकार के मुताबिक, अलंकृता ऑफिशियल लीव के बिना ही छुट्टी पर थीं। राज्य सरकार द्वारा जारी पत्र के मुताबिक, अलंकृता सिंह ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित थीं और शासन की स्वीकृति के बिना ही विदेश चली गईं। उनकी इस लापरवाही को देखते हुए प्रशासन ने अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन एवं अपील) नियमावली-1969 के नियम 3 के तहत दिए गए अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।

Topics

calender
28 April 2022, 06:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो