हाईवे है या सिरदर्दः एक के बाद एक 50 गाड़ियां होती चली गई पंचर, रातभर जाम में फंसे रहे लोग, जानें सबसे बड़ी वजह

हाल ही में मुंबई-नागपुर हाईवे पर एक अप्रत्याशित घटना घटी, जिसमें लोहे की शीट के कारण 50 से अधिक गाड़ियों के टायर पंचर हो गए. यह घटना हाईवे के एक व्यस्त हिस्से पर हुई, जिससे यातायात में भारी बाधा उत्पन्न हो गई और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मुंबई-नागपुर समृद्धि हाईवे पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक के बाद एक 50 गाड़ियां पंचर ह हो गई. बताया जा रहा है कि हाइवे पर एक लोहे के बोर्ड की वजह से यह घटना घटी. गाड़ियों के पंचर होने से हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई. इस घटना के बाद यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है. घटना महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग' पर 29 दिसंबर की रात 10 बजे के आसपास वाशिम जिले के मालेगांव और वनोजा टोल प्लाजा के बीच हुई. बता दें कि, ये मार्ग सामरिक रूप से मुंबई और नागपुर को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण मार्ग माना जाता है. 

बताया जा रहा है कि लोहे की शीट के कारण एक के बाद एक कई चार पहिया वाहन और माल ढोने वाले ट्रकों के टायर पंचर होते चले गए. इस बीच हाईवे पर घंटों तक यातायात बाधित रहा और लंबा-चौड़ा जाम लग गया. इस कारण वहां अटके लोग पूरी रात हाईवे पर ही फंसकर रह गए. फिलहाल प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि, लोहे की शीट वहां गलती से गिरी थी या फिर किसी ने इसे जानबूझकर वहां फेंका. जाम को खोलने के लिए हाईवे अधिकारियों ने मिलकर शीट्स को हटाने की कोशिश की. इसके साथ ही यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई. 

 

इसे बनाने में 55,000 करोड़ रुपये खर्च हुए थे

जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे, जिसे समृद्धि महामार्ग के नाम से भी जाना जाता है,  701 किमी लंबा यह एक्सप्रेसवे भारत के सबसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में से एक है और इसके पूरा होने से मुंबई और नागपुर के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा. इसे बनाने में 55,000 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.

इससे पहले भी एक घटना हो चुकी है

यह घटना उस समय हुई है जब हाई-स्पीड कॉरिडोर की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. बता दें कि जून में जालना जिले के कदवांची गांव के पास समृद्धि महामार्ग पर दो कारों के बीच हुई जोरदार टक्कर में कम से कम 6 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए थे.

calender
31 December 2024, 02:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो