इस किला में दफन है सदियों पुराना खजाना! मराठा और मुगलों से जुड़ा है इतिहास

मध्य प्रदेश के असीरगढ़ किले में सोने के सिक्के मिलने की अफवाह से हड़कंप मच गया है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सैकड़ों लोग रात के अंधेरे में खुदाई करते नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि यहां मुगलकालीन खजाना छिपा हो सकता है. हालांकि, प्रशासन ने इसे महज अफवाह बताया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

खजाने की कहानियां अक्सर सुनने को मिलती हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के असीरगढ़ किले में ये अफवाह हकीकत जैसी लगने लगी है. बुरहानपुर के पास इस ऐतिहासिक किले के आसपास अचानक सोने के सिक्के मिलने की चर्चा से हलचल मच गई है. लोगों का दावा है कि यहां खुदाई में मुगलकालीन सोने के सिक्के बरामद हो रहे हैं, जिससे रातोंरात सैकड़ों लोग यहां खुदाई करने पहुंच गए.  

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग रात के अंधेरे में खुदाई कर रहे हैं. हालांकि, प्रशासन ने इन खबरों को महज अफवाह करार दिया है, लेकिन यह किला अपने रहस्यमयी इतिहास के कारण फिर से चर्चा में आ गया है. आखिर क्या है असीरगढ़ किले का खजाना? क्या सच में यहां आज भी दबी हुई दौलत मौजूद है? आइए जानते हैं इस ऐतिहासिक किले का पूरा रहस्य.  

असीरगढ़ किले का ऐतिहासिक महत्व  

असीरगढ़ किला मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से करीब 14 मील दूर स्थित है. इस किले का निर्माण 9वीं-10वीं शताब्दी में अहीर राजा असीराज ने करवाया था, जिनके नाम पर इसका नामअसीरगढ़ पड़ा. यह किला अपने रणनीतिक महत्व, शानदार वास्तुकला और रहस्यमयी इतिहास के लिए प्रसिद्ध है. किले के अंदर एक प्राचीन मस्जिद, शिव मंदिर और एक भव्य महल मौजूद है. इसे तीन भागों में बांटा गया है –  

1.असीरगढ़ (मुख्य भाग)  

2.कमगरगढ़  

3.मलयगढ़  

मुगलों और मराठों से जुड़ा इतिहास  

1600 ईस्वी में मुगल सम्राटअकबर ने इस किले पर आक्रमण किया और इसे अपने कब्जे में ले लिया. कहा जाता है कि जब अकबर ने किले पर अधिकार किया, तो उसे यहां भारी मात्रा में सोने और चांदी के सिक्के मिले थे. इसके बाद यह किला मराठों के अधीन चला गया और अंततः 1819 में अंग्रेजों ने इस पर कब्जा कर लिया.  

खजाने की अफवाह और खुदाई का सच  

हाल ही में इस किले के पास स्थित खंडवा रोड पर खेतों मेंसोने के सिक्के मिलने की खबर आग की तरह फैल गई. वीडियो में दर्जनों लोग रातभर खुदाई करते नजर आए. दावा किया जा रहा है कि यहां गुप्त तहखानों और सुरंगों में आज भीअकबरकालीन सोने के सिक्के छिपे हो सकते हैं. हालांकि, पुलिस और प्रशासन ने इस खबर कोमहज एक अफवाह बताया है और लोगों से गुमराह न होने की अपील की है.  

क्या असीरगढ़ किले में अब भी छिपा है खजाना?  

स्थानीय लोगों का मानना है कि किले के अंदर कई गुप्त सुरंगें और तहखाने हैं, जिनमें आज भी अकबर के समय का खजाना छिपा हो सकता है. पुरातत्व विशेषज्ञों का कहना है कि यह किला अपने अंदर कईऐतिहासिक रहस्य समेटे हुए है, लेकिन अब तक किसी भी खजाने की पुष्टि नहीं हो सकी है.  

अफवाह या हकीकत?  

असीरगढ़ किले से जुड़ीखजाने की कहानियां वर्षों से लोगों के मन में जिज्ञासा जगाती रही हैं. हालांकि, पुलिस और प्रशासन इसे अफवाह बता रहे हैं, लेकिन स्थानीय लोग अब भी मानते हैं कि यहांगुप्त धन छिपा हो सकता है. सच जो भी हो, लेकिन इस अफवाह ने एक बार फिर असीरगढ़ किले को सुर्खियों में ला दिया है.  

calender
01 April 2025, 05:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो