रखवाला बना चोर! दान का पैसा लेकर फरार हो गया ISKCON का कर्मचारी

ISKCON Mathura: एक हैरान कर देने वाले मामले में मथुरा ISKCON के एक कर्मचारी जिसे श्रद्धालुओं द्वारा किए गए दान को इकट्ठा करने का काम दिया गया था वो लाखों रुपए और रसीद बुक लेकर फरार हो गया. मंदिर के मुख्य वित्त अधिकारी विश्वनाम दास ने शुक्रवार देर रात एफआईआर दर्ज कराई.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

ISKCON Mathura: मथुरा के इस्कॉन मंदिर से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां श्रद्धालुओं के दान को इकट्ठा करने की जिम्मेदारी संभालने वाला एक कर्मचारी लाखों रुपये और रसीद बुक लेकर फरार हो गया. इस घटना के बाद मंदिर प्रशासन और श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया. मंदिर के मुख्य वित्त अधिकारी विश्वनाम दास ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. 

पुलिस अधीक्षक (शहर) अरविंद कुमार ने बताया, "मंदिर के मुख्य वित्त अधिकारी विश्वनाम दास ने शुक्रवार देर रात प्राथमिकी दर्ज कराई." उन्होंने आगे बताया कि 27 दिसंबर को दास ने एसएसपी शैलेश कुमार पांडे को लिखित आवेदन देकर इस घटना की जानकारी दी थी.

दान इकट्ठा करने की मिली थी जिम्मेदारी

मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी रवि लोचन दास ने बताया कि फरार कर्मचारी मुरलीधर दास का मुख्य काम श्रद्धालुओं द्वारा दान में दी गई राशि को एकत्र करना और इसे समय-समय पर मंदिर प्रशासन को सौंपना था. उन्होंने कहा, "जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कितनी धनराशि मंदिर में जमा कराई गई है."

फरार कर्मचारी की पहचान

एफआईआर में दर्ज जानकारी के अनुसार, मुरलीधर दास, निमाई चंद यादव का बेटा है और मध्य प्रदेश के इंदौर के श्रीराम कॉलोनी, राउगंज वासा का निवासी है. पुलिस ने बताया कि वह न केवल पैसे लेकर फरार हुआ है, बल्कि 32 पन्नों की रसीद बुक भी अपने साथ ले गया है.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

पीआरओ रवि लोचन दास ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब ऐसी घटना हुई है. इससे पहले सौरव नामक एक अन्य व्यक्ति भी दान के पैसे और रसीद बुक लेकर फरार हो गया था. हालांकि, बरामदगी से पहले ही उसकी मौत हो गई थी.

calender
05 January 2025, 04:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो