BBC दफ्तर पर आईटी विभाग की छापेमारी, मंत्री KTR ने की कड़ी आलोचना

मंगलवार को आईटी विभाग ने भारत में बीबीसी के दफ्तरों पर छापेमारी की। जिसके बाद से सभी विपक्षी दल केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल उठा रहे है। इस मामले पर तेलंगाना सरकार के मंत्री केटीआर ने अपने ट्विटर के जरिये केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

मंगलवार को आईटी विभाग ने भारत में बीबीसी के दफ्तरों पर छापेमारी की। जिसके बाद से सभी विपक्षी दल केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल उठा रहे है। इस मामले पर तेलंगाना सरकार के मंत्री केटीआर ने अपने ट्विटर के जरिये केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "प्रधानमंत्री मोदी पर एक डॉक्यूमेंट्री कुछ हफ्ते पहले बीबीसी पर प्रसारित हुई थी और अब भारत में बीबीसी के दफ्तरों पर आईटी हमले किए जा रहे हैं केंद्र सरकार आईटी, सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों का मजाक उड़ा रही है और वे संगठन भाजपा की कठपुतली बन गए हैं।"

मंत्री केटीआर ने केंद्र सरकार के रवैये पर सवाल उठाते हुए पूछा कि "आगे क्या कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पूछा कि क्या आईटी उस हिंडनबर्ग फर्म पर हमला करेगा जिसने अडानी के शेयरों पर एक रिपोर्ट दी थी।"

 

सूत्रों के मुताबिक, इंटरनेशनल टैक्स से जुड़ा ये मामला है। टैक्स में गड़बड़ी को लेकर बीबीसी दफ्तर पर आईटी की ये सर्चिंग चल रही है। उधर, इनकम टैक्स वालों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ये इनकम टैक्स की टीम का सर्वे है। हालांकि, अभी तक इनकम टैक्स विभाग की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 15 -20 सदस्यों वाली आयकर विभाग की टीमें BBC के दफ्तर पहुंची और छानबीन करना शुरू कर दी। दफ्तर में अंदर आने और बाहर जाने पर भी रोक लगा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BBC के दफ्तर को सील कर दिया गया है, बीबीसी के लंदन हेडक्वार्टर को भी छापे की जानकारी दे दी गई है।

calender
14 February 2023, 05:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो