'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता', पश्चिम बंगाल कांग्रेस के नए अध्यक्ष की नियुक्ति पर बोले अधीर रंजन चौधरी

Adhir Ranjan Chaudhary: कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने राज्य में कांग्रेस के नए अध्यक्ष की नियुक्ति पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि कुछ नहीं कहना चाहता, कोई भी अध्यक्ष बन सकता है, मुझसे पहले भी कोई अध्यक्ष था, अगली तारीख पर भी कोई इस पार्टी का अध्यक्ष बनेगा, जो भी अध्यक्ष बने उसे अध्यक्ष पर छोड़ देना चाहिए, इससे क्या फर्क पड़ता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Adhir Ranjan Chaudhary: कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को शुभंकर सरकार को अपने स्थान पर नियुक्त किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने शीर्ष पद के लिए किसे चुना, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. दरअसल कांग्रेस ने बीते दिन शनिवार को सरकार को पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया, जो चौधरी की जगह लेंगे. चौधरी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बहरामपुर निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल पार्टी (TMC)उम्मीदवार यूसुफ पठान से हारने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरकार की नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए चौधरी ने कहा, 'कुछ नहीं कहना चाहता, कोई भी अध्यक्ष बन सकता है, मुझसे पहले भी कोई अध्यक्ष था, अगली तारीख पर भी कोई इस पार्टी का अध्यक्ष बनेगा, जो भी अध्यक्ष बने उसे अध्यक्ष पर छोड़ देना चाहिए, इससे क्या फर्क पड़ता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. किसी भी कार्यरत कंपनी का अध्यक्ष बनने का अधिकार किसी को भी है.' 

नए अध्यक्ष बने शुभंकर सरकार

इस बीच कांग्रेस की  ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, 'माननीय कांग्रेस अध्यक्ष ने श्री शुभंकर सरकार को तत्काल प्रभाव से पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है.' 'उन्हें AICC सचिव के रूप में उनके वर्तमान पद से मुक्त कर दिया गया है. पार्टी निवर्तमान पीसीसी अध्यक्ष श्री अधीर रंजन चौधरी के योगदान की सराहना करती है.'

 शुभंकर सरकार ने प्रेस कांफ्रेंस को किया संबोधित 

इस बीच आज पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया और 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए अपनी योजनाओं के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर कांग्रेस के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाना चाहता हूं.  मिशन 2026 विधानसभा चुनाव, यह एक मिशन है और दूसरा मिशन मेरा संगठन है.  विधानसभा और संसद तक आवाज पहुंचाने के लिए एक प्रतिनिधि की जरूरत है. और वह प्रतिनिधि संगठन से आएगा.' 

तृणमूल कांग्रेस के प्रति उनके रुख के बारे में पूछे जाने पर सरकार ने कहा कि जब कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लेकर आगे बढ़ रहा है, तो वह झंडा ऊंचा रखने वाले किसी भी व्यक्ति का विरोध करेंगे.  जो कोई भी कांग्रेस के झंडे की तरफ आंख उठाएगा, हम उसका विरोध करेंगे. 

calender
22 September 2024, 06:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो