हो गया तय! महाराष्ट्र में फडणवीस लेंगे सीएम पद की शपथ, एकनाथ शिंदे होंगे डिप्टी सीएम
Maharashtra New CM: पक्की खबर है कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने का फॉर्मूला तय हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, 5 दिसंबर को शपथग्रहण समारोह में सिर्फ तीन सदस्य शपथ लेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री और 2 उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे.
Maharashtra Govt Formation: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के पद को लेकर जो सस्पेंस बना हुआ था, वह आज (4 दिसंबर) खत्म होने जा रहा है. आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें महायुति के नेता राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों का शपथ लेने का कार्यक्रम तय है. हालांकि, मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में किया जाएगा.
एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार
खबर है कि एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हो गए हैं और वे 5 दिसंबर को शपथ लेने वाले दो उपमुख्यमंत्रियों में से एक होंगे. शिंदे के करीबी शिवसेना नेता ने यह जानकारी दी. टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी, जिसके बाद शिंदे उपमुख्यमंत्री बनने को सहमत हो गए हैं. यह मुलाकात दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद हुई थी.
महाराष्ट्र सरकार बनाने का फॉर्मूला तय
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में सरकार बनाने का फॉर्मूला तय हो गया है. इसमें शिंदे गुट और अजित पवार गुट को एक-एक उपमुख्यमंत्री पद मिलेगा. बीजेपी को 132 सीटों के साथ 22 से 25 मंत्री पद मिल सकते हैं. शिंदे गुट को 12 मंत्रीपद की मांग की थी, लेकिन उन्हें 10 मंत्रीपद दिए जा सकते हैं. अजित पवार गुट को 7 से 8 मंत्रीपद मिल सकते हैं, जबकि रामदास आठवले की पार्टी (RPI) को भी एक मंत्रीपद मिल सकता है.
केंद्रीय पर्यवेक्षक से मिलेंगे शिंदे
बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी बुधवार को एकनाथ शिंदे से मिलेंगे. इस बैठक में सत्ता-साझेदारी का अंतिम फॉर्मूला तय किया जाएगा. इसके बाद, मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों का नाम तय कर राज्यपाल से सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा.
5 दिसंबर को सिर्फ सीएम और डिप्टी सीएम का शपथ ग्रहण
शिवसेना के एक पदाधिकारी ने कहा कि 5 दिसंबर को सिर्फ मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों की शपथ ली जाएगी. मंत्रिमंडल विस्तार का फैसला बाद में होगा. फिलहाल, विभागों के बंटवारे पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, और यह चर्चा सरकार बनने के बाद जारी रहेगी.
शिवसेना की मांग - मंत्रालयों को बरकरार रखा जाए
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, शिवसेना अपने पास पहले से मौजूद मंत्रालयों को बरकरार रखना चाहती है, जैसे कि उद्योग और शहरी विकास विभाग. एनसीपी के अजित पवार, जो दिल्ली में हैं, शिंदे-फडणवीस की बैठक में मौजूद नहीं थे. शिंदे ने कहा था कि सत्ता-साझाकरण का फॉर्मूला (सीएम पद को छोड़कर) तीन महायुति नेताओं की बैठक में तय किया जाएगा. हालांकि, फडणवीस और शिंदे के बीच बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
शिवसेना का बयान - शिंदे को कम से कम स्थानीय चुनावों तक मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए
शिवसेना के कुछ नेताओं ने यह भी कहा कि वे चाहते हैं कि एकनाथ शिंदे कम से कम स्थानीय निकाय चुनावों तक मुख्यमंत्री बने रहें, या उन्हें गृह विभाग के साथ डिप्टी सीएम का पद मिले.