यूपी में इस डेट को हो सकती है बारिश, जानिए मौसम का हाल

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो, 20 से 24 जनवरी के बीच यूपी के कई इलाकों में बारिश के आसार है। जानकारी के मुताबिक, कुछ जिलों में हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है। इस दौरान कोहरा छाए रहने का अनुमान है लेकिन ठंड बहुत ज्यादा नहीं सताएगी।

Shruti Singh
Edited By: Shruti Singh

UP Weather News: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है। राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में सर्दी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। कोहरे और शीतलहर से आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। वहीं अब मौसम विभाग ने यूपी में बारिश होने की संभावना जताई है। ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में 20 जनवरी से मौसम में बड़ा बदलाव हो सकता है।

यूपी में इस तारीख को हो सकती है बूंदा-बांदी

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो, 20 से 24 जनवरी के बीच यूपी के कई इलाकों में बारिश के आसार है। जानकारी के मुताबिक, कुछ जिलों में हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है। इस दौरान कोहरा छाए रहने का अनुमान है लेकिन ठंड बहुत ज्यादा नहीं सताएगी।

पश्चिमी विक्षोभ हो रहा है सक्रिय

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, 19 जनवरी से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। इससे मौसम में बदलाव होने की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि गुरुवार को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण बारिश की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में शीतलहर का प्रकोप

मौसम विभाग ने यूपी के कुछ जिलों में शीतलहर और कोहरे का अलर्ट जारी किया है। यूपी में मौसम विभाग ने गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, मेरठ और आसपास के इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।

तापमान लुढ़का, तो ठिठुरे लोग

आपको बता दें कि पहाड़ों पर हो रही बारिश और बर्फबारी से मौदानी क्षेत्रों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट हो रही है। इस वजह से ठंड में इजाफा हुआ है और लोग ठिठुरते हुए नजर आ रहे है। उत्तर प्रदेश के मौसम में एक बार ठंड का असर बढ़ता दिख रहा है।

प्रदेश के कई इलाकों में कोहरा छाए रहने की वजह से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है। साथ ही रेल यातायात पर भी कोहरे का असर पड़ रहा है। कोहरे की वजह से रोजाना ही उत्तर रेलवे की कई ट्रेनें देरी से चल रही है और इस वजह ये यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो रही है।

Topics

calender
17 January 2023, 04:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो