J&K: अमरनाथ गुफा के पास भारी बारिश का कहर, 4000 श्रद्धालुओं को किया गया रेस्क्यू
जम्मू कश्मीर में स्थित अमरनाथ गुफा के आसपास तेज बारिश हो रही है जिसके चलते वहां बाढ़ के हालात बने हुए है। साथ ही राज्य में मूसलाधार बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।
जम्मू कश्मीर में स्थित अमरनाथ गुफा के आसपास तेज बारिश हो रही है जिसके चलते वहां बाढ़ के हालात बने हुए है। साथ ही राज्य में मूसलाधार बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।
बताया जा रहा है कि अमरनाथ गुफा के आसपास मौजूद पहाड़ियों पर आज दोपहर 3 बजे से ही तेज बारिश हो रही है। वहीं अबतक 4000 श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाबा बर्फानी की गुफा के पास से निकाल लिया गया है।
गौरतलब है कि अमरनाथ गुफा में इसी महीने बादल फटने की वजह से कई तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी। साथ ही तब आई तबाही की तस्वीरों ने सभी को हिला के रख दिया था। ऐसे में फिर से हो रही जोरदार बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि रेस्क्यू टीम फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।