जबलपुर: कटंगी बायपास पर पिकअप की टक्कर से दो मोपेड सवार की मौत

जबलपुर में कटंगी बायपास के पास एक पिकअप वाहन ने शनिवार रात मोपेड सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार युवक और किशोर को गंभीर चोटें आई और दोनों की मौत हो गई

calender

जबलपुर, मध्य प्रदेश। जबलपुर में कटंगी बायपास के पास एक पिकअप वाहन ने शनिवार रात मोपेड सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार युवक और किशोर को गंभीर चोटें आई और दोनों की मौत हो गई। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने स्वजन को सौंपा। पुलिस द्वारा मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

वहीं माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया कि माढ़ोताल के आईटीआई स्थित नई बस्ती में रहने वाला हर्ष पटेल (20) साथी बरगी के ग्राम पिपरिया निवासी ऋतुराज सिंह (17) के साथ शनिवार रात लगभग आठ बजे कटंगी बाइपास की तरफ जा रहे थे।

तभी युवकों ने बाजू में चल रही पिकअप एमपी 04 जीए 0356 को ओवर टेक किया, इस दौरान पिकअप के चालक ने पिकअप की रफ्तार बढ़ा दी और पिकअप सीधे मोपेड से जा टकराई। टक्कर लगते ही बाइक सवार हर्ष और ऋतुराज सड़क पर गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गए। इधर पिकअप सड़क पर बहकी और फिर एक कार से जा टकराई।

थाना प्रभारी ने बताया कि मोपेड कौन चला रहा था अभी तक यह साफ नहीं हुआ है। वहीं हर्ष पटेल को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई। बता दें कि ऋतुराज सिंह की मौत मौके पर ही हो गई थी। जिससे उसके शव को सीधे मेडिकल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

हेलमेट नहीं लगाया -

जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर मोपेड सवार दोनों युवक बिना हेलमेट के वाहन चलाते रहे थे। वहीं थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया कि युवक वाहन चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहनते हैं, जिस वजह से दुर्घटना के वक्त उन्हें अधिक नुकसान होता है।

उन्होंने बताया कि युवकों के सिर पर भी चोट आई थी। पुलिस ने भी पिछले कुछ दिनों से हेलमेट अभियान को रोक दिया है। जिस वजह से पुलिस की चालानी कार्रवाई के भय से जो वाहन चालक हेलमेट लगा रहे थे वो भी अब हेलमेट नहीं पहन रहे हैं।

खबरें और भी हैं.....

भोपाल: महिला से परिचित युवक ने किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर हड़पे चार लाख रुपए

 

  •  
First Updated : Monday, 19 December 2022