जयपुर: CNG टैंकर और ट्रक की टक्कर से लगी भीषण आग, 8 लोग जिंदा जले
राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल पंप के पास LPG और CNG ट्रक में भीषण टक्कर हो गई है. हादसे के बाद कई गाड़ियों में आग लग. जिसमें 8 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई.
राजस्थान के जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक गैस टैंकर में भीषण आग लग गई, जिसमें कई लोग झुलस गए हैं. हादसे में 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और इनमें से 3 लोगों की बाद में इलाज के दौरान और मौत हो गई. इस घटना में अब तक 8 लोगों की जान जा चुकी है. आग बुझाने के लिए 22 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, और 5 एंबुलेंस और सिविल डिफेंस की टीम भी मदद के लिए पहुंची हैं. फिलहाल आग बुझाने और बचाव का काम जारी है. आग के कारण सीएनजी से भरी दस से बारह गाड़ियां जल चुकी हैं.
आग कैसे लगी:
आग उस समय लगी जब CNG ट्रक और एक अन्य ट्रक आपस में भिड़ गए थे. इस टक्कर के बाद CNG ट्रक में एक के बाद एक ब्लास्ट होने लगे, जिससे आस-पास खड़ी गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं. बस में सवार लोग तुरंत उतरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे. आग की चपेट में एक दर्जन से अधिक लोग झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. फायर फाइटर्स, सिविल डिफेंस, पुलिस और स्थानीय लोग मिलकर गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुटे हुए हैं.
आग की चपेट में एक दर्जन से अधिक लोग झुलसे
सुबह करीब 5:30 बजे जयपुर के भांकरोटा इलाके में दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई, जिसके बाद CNG टैंक में जोरदार ब्लास्ट हुआ. इस धमाके से आसपास की गाड़ियां भी जलने लगीं. एक सवारी से भरी बस भी आग की चपेट में आ गई, लेकिन कुछ लोग समय रहते बस से उतरकर अपनी जान बचा पाए. हादसे में 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सिविल डिफेंस की टीम और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू करके अस्पताल भेजा.
हादसे की कुछ वीडियो सामने आई हैं, जिसमें आग की भयंकर लपटें देखी जा सकती हैं. घायलों को सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भी जल्द ही हादसे के स्थान पर पहुंचने वाले हैं.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पास में खड़ा गैस टैंकर ब्लास्ट होने के कारण यह भीषण आग लगी. फिलहाल, सभी टीमें आग बुझाने और रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई हैं. आग के कारण जयपुर एक्सप्रेस हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया है. जैसे ही गैस टैंकर में ब्लास्ट हुआ, आसपास की गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं.