जालंधर: सिटी रेलवे स्टेशन के बाहर सूटकेस में मिला 32 वर्षीय युवक का शव

जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के बाहर बाउंड्री पर एक लाल सूटकेस में 32 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई

calender

रिपोर्ट- राजीव मेहता (जालंधर, पंजाब)

पंजाब। जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के बाहर बाउंड्री पर एक लाल सूटकेस में 32 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। राहगीर ने लाल सूटकेस मिलने की सूचना आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्सन फोर्स) पुलिस को दी और जब सूटकेस खोला तो वह डर गया उसमें से एक युवक का शव मिला।

जीआरपी (गवर्मेंट रेलवे पुलिस) एसीपी ओम प्रकाश ने बताया 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति ने स्टेशन के बाहर पार्क में सूटकेस रखा फिर स्टेशन के अंदर आया और बाहर चला गया। जहां एक तरफ पंजाब में अपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि होती जा रही है।

वहीं अब हालात यह बन गए हैं कि हत्या, मारपीट जैसी वारदात को अपराधी खुलेआम अंजाम दे रहे है और पुलिस या कानून का डर अपराधियों के मन से खत्म होता जा रहा है। आज सुबह जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के बाहर बनी पार्क में एक लाल रंग के सूटकेस में से एक युवक का शव मिलने से वहां असमंजस की स्थिति बन गई।

युवक के शव को एक सूटकेस में हत्या कर स्टेशन के बाहर छोड़ दिया गया, वहीं 35 वर्षीय अपराधी इस वारदात को अंजाम देकर स्टेशन के अंदर आया और फिर बाहर निकल गया। एसीपी जीआरपी ओमप्रकाश ने बताया कि आज 7 बजे के करीब उन्हें सूचना मिली कि लाल रंग के सूटकेस में युवक का शव मिला है।

वहीं आरपीएफ पुलिस और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई तो पता चला एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने इस शव को वहां छोड़कर स्टेशन के भीतर से बाहर निकल गया। फिलहाल फ्रेंडशिप जांच टीम आकर इसकी इन्वेस्टिगेशन करेगी और बाद में इस युवक की पहचान के बारे में पता लगाया जाएगा।

वहीं इस घटना बाबत राहगीर राजू पाल ने बताया कि पहले तो उसे लगा कि सूटकेस में कपड़े या सामान होंगे, लेकिन जब उसे खोलकर देखा तो उसमें शव मिला और जिसे देखकर वह डर गया तो इसकी सूचना उसने तुरंत आरपीएफ पुलिस को दी। सूटकेस थोड़ा सा खुला हुआ था जिससे शव का पैर नजर आ रहा था। First Updated : Tuesday, 15 November 2022