जालंधर: ट्रक ने एक्टिवा को मारी टक्कर, एक महिला की मौत, बच्ची समेत 2 की हालत गंभीर

जालंधर फगवाड़ा जीटी रोड पर क्लब कबाना होटल के निकट एक्टिवा सवार मां बेटी तथा एक 3 महीने की बच्ची को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन महीने की बच्ची समेत दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

संबाददाता- राजीव मेहता (जालंधर, हरियाणा)

हरियाणा। जालंधर फगवाड़ा जीटी रोड पर क्लब कबाना होटल के निकट एक्टिवा सवार मां बेटी तथा एक 3 महीने की बच्ची को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन महीने की बच्ची समेत दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

घायलों को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि ममता निवासी कौड़ियां मोहल्ला फगवाड़ा, प्रिया खेहरा निवासी हरियाणा और 3 माह की बच्ची को लेकर आदमपुर से एक्टिवा में फगवाड़ा आ रही थी।

जीटी रोड पर होटल क्लब कबाना के निकट पीछे से आ रहे ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिसमें ममता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रिया तथा 3 माह की बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। जिन्हें पुलिस तथा राहगीरों की सहायता से फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मौके पर से ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

calender
28 October 2022, 12:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो