Jammu and Kashmir: डोडा अटैक में शामिल आतंकियों का पुलिस ने जारी किया स्केच, इनाम राशि की भी घोषणा

Doda Terror Attack: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डोडा जिले में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार तीन आतंकवादियों के स्केच जारी किए, इस बीच पुलिस ने इन आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी देने या उन्हें पकड़वाने में मदद करने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है. वहीं हमलावरों के बारे में जानकारी साझा करने के लिए पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं.

JBT Desk
JBT Desk

Doda Terror Attack: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को डोडा जिले में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार तीन आतंकवादियों के स्केच जारी किए, इस बीच पुलिस ने इन आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी देने या उन्हें पकड़वाने में मदद करने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है. पुलिस ने बताया कि तीनों आतंकवादी डोडा और देसा के ऊपरी इलाकों में घूम रहे हैं. पुलिस के बयान में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस जनता से इन आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी देने की अपील करती है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि हर आतंकी के बारे में जानकारी देने पर 5 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा. सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

जानकारी देने के लिए जारी किए नंबर 

इस बीच हमलावरों के बारे में जानकारी साझा करने के लिए पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं. डोडा एसएसपी 9541904201, एसपी (मुख्यालय) 9797649362 और 9541904202, एसपी (संचालन) 9541904203, डिप्टी एसपी डीएआर डोडा 9541904205,  डिप्टी एसपी मुख्यालय 9541904207,  डोडा स्टेशन हाउस ऑफिसर 9419163516, 9541904211, देसा एसएचओ 8082383906,  बगला भारत पुलिस चौकी प्रभारी 7051484314 और 9541904249, पीसीआर डोडा 01996233530, 7298923100, 9469365174 और 9103317361. 

डोडा में शहीद हुए थे 5 जवान

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में 15 जुलाई को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत सेना के चार जवान शहीद हो गए थे. इससे पहले 8 जुलाई को कठुआ जिले में हुए आतंकवादी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे और पांच घायल हो गए थे. जबकि 7 जुलाई को राजौरी जिले में एक सुरक्षा चौकी पर हुए आतंकवादी हमले में सेना का एक जवान घायल हो गया था.

calender
27 July 2024, 07:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो