Jammu Kashmir: कुलगाम में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के 5 आतंकियों को मार गिराया, ऑपरेशन जारी
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में सेना ने लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया है. गुरुवार को सेना और आंतकियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ आज शुक्रवार को भी जारी है...
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में सेना ने लश्कर के पांच आतंकियों को मार गिराया है. गुरुवार को सेना और आंतकियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ आज शुक्रवार को भी जारी है. ताजा जानकारी के अनुसार, यहां पांच आतंकी मारे गए हैं.
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. गुरुवार से चल रही मुठभेड़ में सेना ने लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया है. सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ स्थल पर तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े बताए जा रहे हैं. इलाके में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी चल रहा है. हालांकि पुलिस की तरफ से अभी बयान जारी नहीं किया गया है.
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में दक्षिण कश्मीर के DIG रईस ने कहा कि, "लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया गया था, जो कुछ आवासीय घरों में छिपे हुए थे... मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन, लश्कर-ए-के 5 आतंकवादी मारे गए." तैयबा को मार गिराया गया... ऑपरेशन में बरामदगी में 4 एके सीरीज की राइफलें, 2 पिस्तौल, 4 ग्रेनेड और अन्य हथियार और गोला-बारूद शामिल हैं... यह ऑपरेशन एक बड़ी सफलता है क्योंकि ये आतंकवादी कई हमलों में शामिल रहे हैं."
#WATCH | Kulgam, J&K: South Kashmir DIG Rayees says, "Contact was established with the terorrists of the Lashkar-e-Taiba who were hiding in some residential houses... In the encounter, 5 terrorists of the proscribed terror outfit, Lashkar-e-Taiba, were neutralised... The… https://t.co/kMErJmwkGF pic.twitter.com/oTHi5y2YkA
— ANI (@ANI) November 17, 2023
जानकारी के अनुसार कुलगाम जिले के समनू गांव में गुरुवार दोपहर आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली तो पुलिस, सेना की 34 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने कुलगाम के समनू गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.आतंकियों ने खुद को चारों चरफ से घिरता देखकर सेना पर हमले शुरू कर दिए. इसके बाद सेना ने मोर्चा संभाल लिया. इससे मुठभेड़ शुरू हो गई है बाद में गुरुवार देर रात गोलीबारी रुकी. शुक्रवार को दूसरे दिन सुबह फिर गोलीबारी शुरू हो गई. अब तक तीन आतंकियों के ढेर होने की खबर है.
#WATCH | J&K | Joint operation by security forces against terrorists continues for the second day at Samnoo area of Kulgam. Army's 34 Rashtriya Riffles, 9 Para (elite special forces unit), Police and CRPF are carrying out the operation.
— ANI (@ANI) November 17, 2023
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/2gymTKFMA2
उड़ी सेक्टर में लश्कर का पाकिस्तानी लांचिंग कमांडर बशीर ढेर
उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में मुठभेड़ के दौरान बुधवार को सेना ने दो पाकिस्तानी दहशतगर्दों में शामिल लश्करए-ए-ताइबा के लांचिंग कमांडर बशीर को मार गिराया था. वह जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को जिंदा रखने का काम कर रहा था. उत्तर में लीपा घाटी से लेकर दक्षिण में राजोरी के साथ लगते पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) में आतंकियों को तैयार कर लगातार घुसपैठ करवाता था.
सेना ने आतंकियों को ऐसे किया खत्म
सुरक्षा बलों ने 26 अक्टूबर को कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया था और 22 अक्टूबर को बारामूला जिले के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश के दौरान दो आतंकवादी मारे गए थे. जून में कुल 11 घुसपैठियों को मार गिराया गया था.