Jammu Kashmir Election: नेशनल कॉफ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि चुनाव आयोग को लोगों को बताना चाहिए कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव क्यों नहीं हो रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग से पूछा जाना चाहिए कि वह केंद्र शासित प्रदेश में कब चुनाव कराने की योजना बना रहा है।
नेशनल कॉफ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार यानी आज 6 जून को जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर बोले कि ये लोगों का अधिकार है। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि "जम्मू-कश्मीर के लोग चुनाव चाहते हैं। अगर चुनाव आयोग पर कोई दबाव है तो वे कहें कि हम पर दबाव है और हम चुनाव नहीं करवा सकते हैं। हालात ख़राब हो चुके हैं, जी20 का आयोजन कर हालात पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही।
आगे उमर अब्दुल्ला कहते हैं, ''...चुनाव हमारा अधिकार है. अगर वे जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकार छीनना चाहते हैं और इससे उन्हें किसी तरह की संतुष्टि मिलती है, तो करें. हमारा भी स्वाभिमान है. हम नहीं करेंगे'' उनके आगे घुटने टेक दो। चुनाव आयोग को इसका जवाब देना चाहिए, हम उनसे सुनना चाहते हैं..."
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने बीते दिन 5 जून सोमवार को विकार रसूल ने BJP सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव नहीं कराकर उसने अघोषित आपालकाल लगाया हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि हम मानते हैं कि पचांयत DDC और BDC से लेकर हर स्तर पर चुनाव होने चाहिए। बता दें कि जम्मू कश्मीर में 5 अगस्त 2019 में 370 हटाई गई थी। इसके बाद से यहां चुनाव नहीं हो सका है।
First Updated : Tuesday, 06 June 2023