देश में बारिश की वजह से पहाड़ी इलाकों के हालात खराब बने हुए है। ऐसे में रामबन जिले में कई स्थानों पर भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन(landslide) के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को गुरुवार को बंद कर दिया गया है।
बता दें कि जम्मू-श्रानगर नेशनल हाईवे पर बड़े-बड़े पत्थरो के गिरने से रास्ता बाधित हो गया। इसी वजह से ये रास्ता बंद करना पड़ा। वहीं हाईवे बंद होने से करीब एक हजार वाहन फंसे हुए है। साथ ही लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है लेकिन कश्मीर प्रशासन का कहना है कि आम जनता की सुरक्षा के लिए ही रास्ते को बंद करने का फैसला लिया गया है। First Updated : Saturday, 23 July 2022