Jammu Kashmir: सोपोर में लश्कर के तीन आतंकी गिरफ्तार

जम्मू -कश्मीर(Jammu Kashmir) के सोपोर में पुलिस ने लश्कर- ए-तैयबा के तीन आतंकियों(Terrorists) को गिरफ्तार किया है। दरअसल, चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन लोगों की एक संदिग्ध गतिविधि देखी। इसके बाद उन्हें रुकने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने मौके से भागने की कोशिश की, तभी सुरक्षाबलों ने उन्हें पकड़ लिया।

जम्मू -कश्मीर(Jammu Kashmir) के सोपोर में पुलिस ने लश्कर- ए-तैयबा के तीन आतंकियों(Terrorists) को गिरफ्तार किया है। दरअसल, चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन लोगों की एक संदिग्ध गतिविधि देखी। इसके बाद उन्हें रुकने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने मौके से भागने की कोशिश की, तभी सुरक्षाबलों ने उन्हें पकड़ लिया।

जम्मू पुलिस के मुताबिक,आतंकियों की पहचान शारिक अशरफ, सकलैन मुश्ताक और तौफीक हसन शेख के रूप में हुई है। वहीं इनके पास से तीन हथगोले, नौ पोस्टर और 12 पाकिस्तानी झंडे बरामद किए गए है।

पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के ओजीडब्ल्यू हैं और बाहरी मजदूरों सहित सुरक्षाबलों और नागरिकों पर हमले करने के लिए मौके की तलाश में थे लेकिन भारतीय सेना ने आतंकियों की इस नापाक कोशिश पर पानी फेर दिया है।

जम्मू कश्मीर पुलिस फिलहाल आतंकियों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही इस मामले में आगे की जांच भी जारी है। घाटी में आतंकी गतिविधियां बढ़ गई है, लेकिन भारतीय सेना के जवान आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब दे रहे है। वहीं सुरक्षाबलों ने यहां तलाश अभियान चला रखा है ताकि छिपे हुए आतंकियों की तलाश की जाए।

calender
27 August 2022, 01:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो