महाराष्ट्र और झारखंड में बदलाव की हवा, JDU नेता ने एग्जिट पोल पर जताया विश्वास!

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजों का इंतजार है, लेकिन JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने एग्जिट पोल के आधार पर दावा किया है कि दोनों राज्यों में NDA की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति को स्पष्ट बहुमत मिलेगा, जबकि झारखंड में भ्रष्टाचार के आरोपों से हेमंत सोरेन की सरकार को बड़ा नुकसान होगा. क्या सच में NDA सत्ता में वापसी करेगा, या फिर जनता ने बदलाव का मन बना लिया है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर!

calender

Maharastra Election 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजे अब कुछ ही दिनों में आने वाले हैं और चुनावी माहौल में घमासान मचा हुआ है. सभी पार्टियाँ अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं, लेकिन एग्जिट पोल ने एनडीए गठबंधन के हौसले को और भी बुलंद कर दिया है. इस बीच, जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने दावा किया है कि दोनों राज्यों में एनडीए की सरकार बनेगी.

एग्जिट पोल से उत्साहित JDU नेता का भरोसा

जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने गुरुवार को महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल के बारे में कहा, 'महाराष्ट्र में महायुति की सरकार स्पष्ट बहुमत से बनेगी और झारखंड में भी एनडीए की सरकार होगी.' उन्होंने यह भी बताया कि झारखंड की जनता हेमंत सोरेन सरकार से तंग आ चुकी है और अब बदलाव चाहती है.

राजीव रंजन प्रसाद का कहना था कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार भ्रष्टाचार और ईडी, सीबीआई के छापों के कारण कमजोर हो चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि सोरेन के खिलाफ चल रहे मामलों ने राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मचा दी है. ऐसे में उनका कहना है कि इस बार राज्य की सत्ता में बदलाव संभव है और इसका नुकसान कांग्रेस और आरजेडी को भुगतना पड़ेगा.

महाराष्ट्र और झारखंड में क्या है जनता का मूड?

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों के बाद नतीजे आने से पहले, सभी की नजरें एग्जिट पोल पर थीं. दोनों राज्यों में इस बार राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज रही है और हर पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना महायुति और झारखंड में एनडीए के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला. अब एग्जिट पोल के नतीजे यह संकेत दे रहे हैं कि इन दोनों राज्यों में एनडीए की सरकार बनने की संभावना ज्यादा है.

क्या सच में बदलेगा सत्ता का समीकरण?

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या वाकई इन दोनों राज्यों में एनडीए की सरकार बनेगी, या फिर जनता ने सत्ता के बदलाव का मन बना लिया है. एग्जिट पोल के नतीजे तो एनडीए के पक्ष में हैं, लेकिन असल नतीजे 23 नवंबर को होंगे जब इन राज्यों के साथ-साथ अन्य सीटों के उपचुनाव की मतगणना भी होगी.

राजीव रंजन प्रसाद का यह दावा, एनडीए के समर्थकों के लिए एक उम्मीद की किरण हो सकता है, लेकिन विपक्ष इसे केवल एग्जिट पोल का परिणाम मानकर और अपनी तरफ से जीत के दावे करने में जुटा हुआ है. अब देखना यह होगा कि असल नतीजे किसके पक्ष में आते हैं.

क्या कहता है एग्जिट पोल?

एग्जिट पोल के अनुसार, महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत मिलने की संभावना है, जबकि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार के खिलाफ गुस्सा और भ्रष्टाचार के आरोपों ने विपक्ष को फायदा दिलाया है. हालांकि, ये आंकड़े सिर्फ अनुमान हैं, असल परिणाम 23 नवंबर को ही सामने आएंगे. फिलहाल, महाराष्ट्र और झारखंड के नतीजों का इंतजार किया जा रहा है और इससे यह साफ हो जाएगा कि दोनों राज्यों में सत्ता का नया समीकरण बनता है या नहीं. First Updated : Thursday, 21 November 2024