खगड़िया में JDU विधायक के भतीजे की गोली मारकर हत्या
बिहार के खगड़िया जिले में जनता दल (यूनाइटेड) के नेता कौशल सिंह को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस संबध में खगड़िया एसपी ने बयान दिया है.

बिहार के खगड़िया जिले में जनता दल (यूनाइटेड) के नेता कौशल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के भतीजे थे. घटना उस समय हुई जब कौशल सिंह अपनी पत्नी के साथ गोदाम से घर लौट रहे थे. हमलावरों ने घात लगाकर उन्हें दो से तीन गोलियां मारीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अवस्था में उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. यह घटना चौथम थाना के कैथी इलाके में हुई.
हत्या में परिवार के किसी सदस्य का हाथ
पुलिस जांच से यह जानकारी मिली है कि इस हत्या में परिवार के किसी सदस्य का हाथ हो सकता है. हालांकि, परिवार का कहना है कि कौशल सिंह का अपने भाई बिजल सिंह के साथ विवाद चल रहा था. उन्हें संदेह है कि उनका भतीजा अपराध में शामिल हो सकता है.
खगड़िया एसपी का बयान
खगड़िया के एसपी राकेश कुमार ने बताया कि चौथम थाना क्षेत्र के एक गांव में कौशल सिंह की हत्या की सूचना मिली थी. परिवार वाले उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस को कुछ संदिग्ध नाम मिले हैं. उन पर कार्रवाई के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी ने कहा कि परिवार ने पारिवारिक विवाद को हत्या का कारण बताया है, लेकिन पुलिस अभी इस पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सकती. पोस्टमार्टम के बाद इस मामले में और जानकारी सामने आएगी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाईं. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.