जदयू संसदीय बोर्ड बैठक : उपेंद्र कुशवाहा बोले, विपक्षी एकता अगर एक साथ एक मंच पर आए तो सब कुछ संभव है

जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार के 50 सीटों पर बीजेपी के रोकने का फार्मूले बताया. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सभी विपक्षी एकता अगर एक साथ एक मंच पर आएगी तो सब कुछ संभव है.

पटना। जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार के 50 सीटों पर बीजेपी के रोकने का फार्मूले बताया. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सभी विपक्षी एकता अगर एक साथ एक मंच पर आएगी तो सब कुछ संभव है. हम सभी की सबसे पहली प्राथमिकता देश से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करना है. प्रधानमंत्री पद को लेकर कोई अभी इस पर चर्चा नहीं हुई है. बिहार के सीएम के साथ-साथ पूरे देश के विपक्षी एकता को मजबूत करने का काम करेंगे.

गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में रविवार को जदयू के कार्यकारिणी बोर्ड की बैठक बुलाई गई. जिसमें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी समेत जदयू के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. लगभग 3 घंटे की चली बैठक में पार्टी के आगामी रणनीतियों पर चर्चा की गई. बता दें कि नीतीश कुमार इशारों- इशारों में आगामी लोकसभा चुनाव अहम किरदार निभाने के संकेत दे दिये हैं.

बीते दिन हुई बैठक के बाद जदयू के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 7-8 सितंबर को सीएम नीतीश कुमार दिल्ली का दो दिवसीय दौरा करेंगे. जहां वो विपक्ष के प्रमुख नेताओं के साथ मुलाकात कर विपक्ष की आगे की भूमिका को लेकर चर्चा करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान नीतीश कुमार एनसीपी के चीफ शरद पवार से लेकर कांग्रेस के आलाकमान से मुलाकात कर मौजूदा सरकार को आगामी चुनाव में परास्त करने की योजना पर विचार करेंगे.

रविवार को की गई बैठक के बाद जदयू नेता व मंत्री अशोक चौधरी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जदयू कभी ये नहीं कहा है कि हमलोग बीजेपी को इतने सीट पर समेट देंगे. आगे उन्होंने कहा कि.नंबर महत्वपूर्ण नहीं है बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना है यह इंपॉर्टेंट है. नीतीश कुमार खुद कह रहे हैं कि हम प्रधानमंत्री का उम्मीदवार नहीं हैं तो इस बार को बार-बार उठाने की जरूरत नहीं है. अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा है कि मेरी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है बस विपक्ष के दलों को एकजुट करना मेरी पहली प्राथमिकता है. बीजेपी को 2024 के चुनाव में हम मात देंगे.

calender
04 September 2022, 07:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो