Jehanabad: बिहार के जहानाबाद से एक खबर सामने आ रही है जहां पर गैस सिलेंडर फटने से एक शख्स की मौंत हो चुकी है।बताया जा रहा है कि वह शख्स चाय की दुकान चलाया करता था।जब उसने चाय बनाकर एक जगह पर रखी, तो उसी समय गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ जिसकी चपेट में दुकानदार आ गया।दुकानदार की मौके पर ही मौच हो गई।वहीं दूसरी ओर घटना के तुरत बाद लोगों को तेज आवाज सुनाई दी जिसके चलते वहां पर लोग जमा हो गए और तुरत ही गांव वालों ने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को इस बारे में जानकारी दी।
यह घटना मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ओवा गांव के समीप की है।शुक्रवार की रात को यह गंभीर हादसा हुआ है।जब दुकानदार चाय बना रहा था उसी दौरान अचानक से सिलेंडर से गैस लीक होने लगी। देखते ही देखते उसमें आग भड़क उठी जिसे देख दुकानदार के ग्राहक इधर-उधर भागने लगे साथ ही जान बचाने की कोशिश करने लगे।
दुकानदार के ग्राहकों ने जैसे तैसे अपनी जान बचा ली, लेकिन दुकानदार नरेश राम ब्लास्ट की चपेट में आ गए और उनकी उसी समय मौत हो गई।
यह देख लोगों के बीच वहां पर हड़कंप मच गया । लोग एक-दूसरे को मदद क लिए पुकारने लगे।गांव वालों ने तुरत 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को गैस सिलेंडर के फटने की पूरी जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
साथ ही भारी संख्या में उस जगह से भीड़ को हटाया और दुकानदार नरेश राम के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।जब यह बात मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया वहां पर चीख-पुकार मच गई।
मखदूमपुर थानाध्यक्ष रवि भूषण का कहना है कि दुकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने की सूचना मिलते ही तुरत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। जिसने शव को पहले पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद के किसी अस्पताल में भेजा था। पुलिस बाकी की जानकारी हासिल करने में जुटी है। First Updated : Saturday, 25 March 2023