चंपई सोरेन की 3 डगर: झारखंड लौटे पूर्व CM, बताया अब क्या करेंगे

Jharkhand Assembly Election: चुनाव आयोग ने 2 राज्यों में विधानसभा चुनाव के ऐलान कर दिए हैं. हालांकि, अभी महाराष्ट्र और झारखंड को अभी होल्ड पर रखा है. इस बीच JMM से अलग हुए चंपई सोरेन को लेकर सियासत तेज है. अभी वो दिल्ली से वापस झारखंड पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने बताया कि उनके पास कौन से 3 रास्ते हैं. इससे अब ये क्लियर हो गया है कि वो झारखंड की सियासत में इन्हीं में से किसी एक रास्ते में आगे बढ़ेंगे.

calender

Jharkhand Assembly Election: झारखंड में अगले कुछ महीनों में विधानसभा के लिए चुनाव होने हैं. हालांकि, इसके लिए तारीखों का ऐलान हुआ नहीं है. इससे पहले राज्य में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इसकी चर्चा देशभर में हो रही है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM नेता चंपई सोरेन ने पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने पद से हटाए जाने को अपना अपमान बताया है और कई आरोप लगाए हैं. अब वो किस रास्ते पर निकलेंगे इसे लेकर हर कोई कयास लगा रहा है. इस बीच उन्होंने दिल्ली की यात्रा से लौटने के बाद अपने विकल्पों के बारे में बात की है. चंपई सोरेन ने बताया किन रास्तों पर आगे बढ़ सकते हैं.

जेएमएम नेता चंपई सोरेन ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपनी शिकायतें व्यक्त की थीं. इससे पहले उन्होंने प्रफाइल से पार्टी का नाम हटा लिया था. उन्होंने कार्यकाल के दौरान CM के रूप में उनका अपमान की बात कही थी. इसके बाद से ही उनके अलगले कदम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं.

दिल्ली से लौटकर दिया जवाब

झारखंड में राजनीतिक माहौल गर्म होने के साथ ही सभी पूर्व सीएम चंपई सोरेन और उनके कदम की ओर नजरें टिकाए हैं. उनके किसी भी कमद कर असर प्रदेश की सियासत में गहरा होगा. इस बीच वो कोलकाता और दिल्ली की यात्रा पर गए. हालांकि, उन्होंने इसे निजी यात्रा बताई और किसी भी तरह की मुलाकातों से इनकार कर दिया. अब दिल्ली से लौटने के बाद उन्होंने अपने पत्ते खोले हैं.

3 में से किस रास्ते पर जाएंगे

झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि मैं निजी काम के लिए दिल्ली गया था. पूरे देश ने मेरे विचार देखा है. मैं उस पर कायम हूं. मेरे पास 3 विकल्प हैं. एक रिटायर हो जाना, दूसरा नई पार्टी बनाना और तीसरा अगर मुझे कोई अच्छा दोस्त मिल जाए तो उसके साथ काम करना.

आगे उन्होंने तीनों में से किसी एक रास्ते में जाने को लेकर कहा कि मैं अपने रुख पर कायम हूं. मेरा नया अध्याय शुरू होगा. मैंने रिटायर होने के बारे में सोचा था लेकिन मुझे अपने समर्थकों से बहुत प्यार मिल रहा है. मेरी जेएमएम के किसी भी व्यक्ति से कोई बात नहीं हुई. मैं आगे अपने समर्थकों के प्यार के लिए चलूंगा और उनके काम के लिए आवाज उठाउंगा.

First Updated : Wednesday, 21 August 2024