JMM में झोल! साल बीते 5 पर हेमंत सोरेन की उम्र बढ़ी 7, सीक्रेट पर क्या बोली BJP?
Jharkhand Assembly Election: झारखंड में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. ऐसे में सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है. बीजेपी ने अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नामांकन पत्र को लेकर निशाना साधा है. दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अपनी उम्र को लेकर गलत दस्तावेज फाइल किए हैं.
Jharkhand Assembly Election: झारखंड में विधानसभा चुनाव का दौर शुरू हो चुका है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज जिले की बरहेट सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन के दौरान उनके द्वारा जमा किए गए शपथ पत्र में उनकी उम्र को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. 2019 में उनके नामांकन पत्र में उनकी उम्र 42 वर्ष बताई गई थी, जबकि इस वर्ष यह बढ़कर 49 वर्ष हो गई है. इस पर अब राजनीतिक गलियारों में सवाल उठाए जा रहे हैं. BJP ने JMM में झोल के आरोप लगाए हैं.
असम के मुख्यमंत्री और झारखंड प्रदेश बीजेपी के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हेमंत सोरेन का नामांकन रद्द नहीं होना चाहिए. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी इस पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से इस मामले की जांच की मांग की है.
JMM का पक्ष: सब कुछ पारदर्शी है
JMM नेता मनोज पांडेय ने इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने सभी दस्तावेज सही ढंग से जमा किए हैं और कुछ नहीं छिपाया है. उन्होंने बीजेपी पर साजिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हार के डर से विपक्ष मुद्दे को तूल दे रही है.
बरहेट सीट पर कड़ा मुकाबला
बरहेट सीट पर बीजेपी ने गमालियल हेम्ब्रोम को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जिन्होंने 2019 में आजसू पार्टी के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ा था. हेम्ब्रोम ने हेमंत सोरेन के खिलाफ मैदान में उतरकर इस सीट से चुनावी चुनौती स्वीकार की है. उन्होंने बरहेट के लोगों की बुनियादी जरूरतों, जैसे सड़क, पानी और बिजली की कमी का मुद्दा उठाया है और इन्हें सुधारने का वादा किया है.
चुनाव की तैयारियां और मतदान प्रक्रिया
झारखंड में विधानसभा चुनाव 81 सीटों पर दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को 43 सीटों पर होगा, जिसके लिए 743 उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकार किए गए हैं. दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को 38 सीटों पर होगा. इस बार कुल 805 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.