7 गारंटियों से झारखंड की जनता को लुभाएगा इंडिया गठबंधन! किए ये चुनावी वादे

Jharkhand Assembly Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही हलचल के बीच इंडिया गठबंधन ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जिसमें  7 गारंटियों का ऐलान किया गया है.

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

Jharkhand Assembly Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है.  इस बीच विपक्षी इंडिया गठबंधन ने  राज्य के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जिसमें 7 गारंटियों का ऐलान किया गया है. गठबंधन ने झारखंड में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय बनाने, 1932 के खतियान आधारित अधिकारों और हर व्यक्ति को 7 किलोग्राम अनाज देने का वादा किया है.  

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा, गठबंधन ने यह भी कहा कि यदि वे राज्य में सत्ता में लौटते हैं, तो 'मैया सम्मान योजना' के तहत महिलाओं को 2500 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी.

इंडिया गठबंधन की 7 गारंटियां 

  • खतियान की गारंटी

गठबंधन ने 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता नीति लागू करने, सरना धर्म कोड को मान्यता देने और क्षेत्रीय भाषा और संस्कृति के संरक्षण का वादा किया है.

  • मैया सम्मान की गारंटी

दिसंबर 2024 से, गठबंधन के अनुसार "मैया सम्मान योजना" के तहत हर महिला को 2500 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी.

  • सामाजिक न्याय की गारंटी

गठबंधन ने एसटी (28%), एससी (12%), ओबीसी (27%) और अल्पसंख्यकों के अधिकारों के संरक्षण का वादा किया है. इसके अलावा, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय का गठन किया जाएगा.

  • खाद्य सुरक्षा की गारंटी

गठबंधन ने कहा है कि राज्य में राशन वितरण 7 किलोग्राम प्रति व्यक्ति होगा. इसके साथ ही, हर गरीब परिवार को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा.

  • रोजगार और स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी

झारखंड में 10 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे, और परिवारों को 15 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा.

  • शिक्षा की गारंटी

गठबंधन ने राज्य के सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज और जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय स्थापित करने का वादा किया है. साथ ही, रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन नीति बनाई जाएगी और सभी जिला मुख्यालयों में 500 एकड़ का औद्योगिक पार्क स्थापित किया जाएगा.

  • किसान कल्याण की गारंटी

गठबंधन ने धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को 2400 रुपये से बढ़ाकर 3200 रुपये करने और लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरौंजी, साल बीज आदि की MSP में 50% तक वृद्धि करने का वादा किया है.

'हम जुमलेबाजी नहीं करते'

इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी पार्टी जुमलेबाजी नहीं करती है. उन्होंने कहा, 'हमने हमेशा जो वादा किया, उसे पूरा किया है. जब हमारी यूपीए सरकार थी, तब हमनें नरेगा योजना का वादा किया था, जिसे पूरी तरह से लागू किया गया. इससे लाखों मजदूरों को लाभ हुआ. इसके बाद, फूड सिक्योरिटी एक्ट, लैंड एक्विजिशन और राइट टू एजुकेशन जैसे महत्वपूर्ण कानून लाए.'

खरगे ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि वे कांग्रेस की गारंटियों को झूठा बताते हैं, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा अपने वादों को पूरा किया है. उन्होंने उदाहरण के तौर पर कर्नाटक में पार्टी द्वारा पांच गारंटियों को पूरा करने की बात की और यह भरोसा दिलाया कि झारखंड में भी उनकी पार्टी अपने वादे निभाएगी और हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाएगी.

'लोगों को बांट रही है बीजेपी'

खरगे ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि इस देश में अगर कोई विभाजन की राजनीति कर रहा है, तो वह मोदी, योगी और शाह हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ये नेता जाति और धर्म के आधार पर लोगों को बांट रहे हैं, ताकि अपने राजनीतिक लाभ को सुनिश्चित कर सकें. खरगे ने कहा, "हम जो वादा करते हैं, उसे निभाते हैं, जबकि बीजेपी ने कभी अपने वादे पूरे नहीं किए."

सीएम हेमंत सोरेन का बयान

वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान कठिन परिस्थितियों का सामना किया. उन्होंने कहा, 'महामारी के दौरान हमारी सरकार को दो साल तक काम करने में मुश्किलें आईं, फिर विपक्ष के षडयंत्रों से भी जूझना पड़ा. अब, विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस परिस्थिति में चुनाव करवाना कुछ अजीब है, लेकिन हम आगे बढ़ रहे हैं. हम राज्य के विकास के लिए पूरी ताकत से काम करते रहेंगे.'

सोरेन ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने उन क्षेत्रों में काम किया है जहां लोग मुश्किल से पहुंच पाते थे और आने वाले समय में भी यही काम जारी रहेगा.

calender
05 November 2024, 08:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो