Jharkhand Assembly Elections: बन गई इंडिया गठबंधन से बात! RJD ने जारी की 6 उम्मीदवारों की लिस्ट

Jharkhand Assembly Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. उम्मीदवारों की सूची में विभिन्न क्षेत्रों से प्रमुख चेहरे शामिल किए गए हैं.

Jharkhand Assembly Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच हलचल तेज हो गई है. सभी पार्टियों के बीच उम्मीदवारों को उतारने का सिलसिला जारी है. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. उम्मीदवारों की सूची में विभिन्न क्षेत्रों से प्रमुख चेहरे शामिल किए गए हैं.  बता दें, कि इंडिया गठबंधन  में सीट शेयरिंग को लेकर बीते कई दिनों से बैठकें जारी हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीट शेयरिंग पर RJD की सहमति नहीं बन पा रही थी. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे में 21 अक्टूबर को कांग्रेस ने कहा था कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग तय हो गई है. हमलोग 22 अक्टूबर को दोपहर में इस बारे में आधिकारिक पुष्टि करेंगे. इन सब के बीच आज यानी मंगलवार को इंडिया गठबंधन की सहयोगी पार्टी RJD ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. 

RJD ने किसे कहां से उतारा?

आरजेडी की लिस्ट में देवघर से सुरेंद्र पासवान, गोड्डा से संजय प्रसाद यादव, कोडरमा से सुभाष यादव, चतरा से रश्मी प्रकाश, विश्राम से नरेश प्रकाश सिंह, हुसैनाबाद से संजय कुमार सिंह यादव को चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं, झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बीते दिन सोमवार देर रात 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी थी. इनमें पार्टी ने  पांच महिलाओं को भी शामिल किया था. 

सीपीआई अकेले लड़ेगी चुनाव 

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन  से अलग होकर 15 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है.  पार्टी ने हेमंत सोरेन की गठबंधन सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने युवाओं को पांच साल तक निराश किया है। सीपीआई का कहना है कि सरकार चुनाव के करीब आने पर 'मंईयां सम्मान' और अन्य योजनाओं के नाम पर जनता को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है.

calender
22 October 2024, 10:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो