Jharkhand Congress: झारखंड से कांग्रेस के (X) को लेकर हैरान कर देने वाली खबर आ रही है. जिसमें झारखण्ड कांग्रेस का X अकाउंट सस्पेंड कर दिया है. ANI के मुताबिक,एक कानूनी मांग के जवाब में, भारत में एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) द्वारा झारखंड कांग्रेस का हैंडल रोक दिया गया था. हैंडल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक 'डीपफेक मॉर्फ्ड वीडियो' पोस्ट किया गया था.
राजेश ठाकुर को दिल्ली पुलिस के इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्टैटेजिक ऑफरेशन्स कार्यालय में जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है. इस पर झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को मुझे नोटिस दिया, लेकिन यह मेरी समझ में नहीं आया कि मुझे नोटिस क्यों दिया गया है.
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बताया था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फर्जी भाषण को वीडियो सोशल मीडिया पर कथित तौर पर अपलोड करने और साझा करने के मामले में 12 लोगों को नोटिस भेजा गया है साथ ही पुलिस ने इस मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री एंव कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी समेत 17 लोगों को जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए नोटिस भी दिया था.
अपडेट जारी है.... First Updated : Wednesday, 01 May 2024