Jharkhand Crime: मंदिर घूमने गई नाबालिग लड़की से गैंगरेप, दो गिरफ्तार, दो फरार

Jharkhand Crime News: झारखण्ड से एक चौकाने वाला मामला सामना आया है। जहां पर एक 15 साल की लड़की के साथ गैंगरेप किया गया। नाबालिग लड़की अपने दोस्तों के साथ मंदिर के लिए गई हुई थी। वह मंदिर के पास एक स्थित शौचालय में गई । जहां पर 4 लोगों ने मिलकर उस 15 साल की लड़की का गैंगरेप किया आरोपियों ने लड़की के दोस्तों के साथ मारपीट की और उन्हें वहां से भगा दिया। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।बाकी अभी 2 आरोपी फरार है पुलिस उन आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

Jharkhand Crime News: झारखण्ड से एक चौकाने वाला मामला सामना आया है। जहां पर एक 15 साल की लड़की के साथ गैंगरेप किया गया। नाबालिग लड़की अपने दोस्तों के साथ मंदिर के लिए गई हुई थी। वह मंदिर के पास एक स्थित शौचालय में गई । जहां पर 4 लोगों ने मिलकर उस 15 साल की लड़की का गैंगरेप किया आरोपियों ने लड़की के दोस्तों के साथ मारपीट की और उन्हें वहां से भगा दिया। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।बाकी अभी 2 आरोपी फरार है पुलिस उन आरोपियों की तलाश में जुटी है।

लड़की के दोस्तो के साथ की मारपीट

यह घटना झारखण्ड के धनबाद के इलाके से है। जहां पर नाबालिग अपने दोस्तों के साथ बीते मंगलवार के दिन मंदिर में पहुंची,तो वहीं कुछ समय बाद आरोपी भी वहां पहुंच गए।जब नाबालिग मंदिर के पास एक शौचालय में गई, तो वहां पर लड़की की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके दोस्त भी उस जगह पर आ गए।

इस घटना के दौरान आरोपियों ने लड़की के दोस्तों के साथ भी मारपीट की ।जिसके चलते आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया और नाबालिग के साथ गैंगरेप किया । पुलिस ने इस मामले छानबीन में बताया है कि 15 साल की लड़की धनबाद के गजीलीटांड की रहने वाली है।

साथ ही इसका दोस्त आशिष कुमार दास पास के किसी गांव रामगढ़ का निवासी है।जब पुलिस को इस बारे में जानकारी दी, तो पुलिस ने दो आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अभी दो आरोपियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है । पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उन दोनों को जेल भेज दिया गय़ा है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी बेहराकुदर इलाके के निवासी हैं।पहले आरोपी का नाम बंटी कुमार सिंह है वहीं दूसरे आरोपी का नाम मिहिर सिंह है। सू

सूचना मिलने पर तुरंत की गई कार्रवाई

कतरास थाना इंस्पेक्टर रणधीर का कहना है कि घटना की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की गई थी। जिसके चलते पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा गया। इस घटना के दौरान पुलिस ने नाबालिग की तहरीर के आधार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बाकी बचे 2 आरोपियों की तलाश अभी जारी है।

calender
25 March 2023, 01:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो