Jharkhand Election:BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, धनवार सीट से बाबूलाल मरांडी और सरायकेला से चंपई सोरेन लड़ेंगे चुनाव
Jharkhand Election: भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड चुनाव के लिए अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. सूची के अनुसार, बाबूलाल मरांडी धनवार सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि चंपई सोरेन सरायकेला से चुनाव लड़ेंगे. वहीं जामताड़ा से सीता सोरेन को मैदान में उतारा गया है, जबकि कोडरमा से नीरा यादव चुनाव लड़ेंगी.
Jharkhand Election: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड चुनाव के लिए अपनी पहली 66 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. सूची के अनुसार, बाबूलाल मरांडी धनवार सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि चंपई सोरेन सरायकेला से चुनाव लड़ेंगे. वहीं जामताड़ा से सीता सोरेन को मैदान में उतारा गया है, जबकि कोडरमा से नीरा यादव चुनाव लड़ेंगी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच गांडेय से मुनिया देवी भाजपा की उम्मीदवार होंगी, वहीं सिंदरी से तारा देवी और निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता चुनाव लड़ेंगी. इसके साथ ही झरिया से रागिनी सिंह, चाईबासा से गीता बालमुचू और छतरपुर से पुष्पा देवी भुइयां चुनाव लड़ेंगी. चुनाव आयोग के अनुसार, 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के लिए चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे. वहीं मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
BJP releases the first list of 66 candidates for the #JharkhandElection2024 pic.twitter.com/YJfTMHg6GI
— ANI (@ANI) October 19, 2024
कांग्रेस और JMM के बीच तय हुआ सीट बंटवारा
इस पहले आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेगी, जिसमें कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) 81 में से 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे.
शुक्रवार को NDA ने किया था सीट बंटवारा
दरअसल, एनडीए ने बीते दिन शुक्रवार को अपने सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे का फॉर्मूला घोषित किया था. ऐसे में भाजपा 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) 10 सीटों पर, जबकि जनता दल (यूनाइटेड) दो सीटों पर और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.
राज्य में पिछले चुनाव का रिकॉर्ड
2019 में हुए विधानसभा चुनाव में जेएमएम ने 30, कांग्रेस ने 16 और राजद ने एक सीट जीती थी. तीनों दलों ने मिलकर एक मजबूत गठबंधन सरकार बनाई थी. वहीं भाजपा ने 25 सीटें जीती थीं, जो कि 2014 में जीती गई 37 सीटों से कम थीं. आजसू पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ा था और दो सीटें जीती थीं.